Adani Share: शेयर बाजार से एक बार फिर खुशखबरी आई। निवेशक खूब मालामाल हुए। बुधवार को निवेशकों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर खरीदने में काफी दिलचस्पी दिखाई। जिससे अडानी के एमकैप में 1.2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। अडानी समूह के अनुसार, शेयर खरीदने में दिख रहे उत्साह की वजह से एक ही कारोबारी सत्र में समूह का बाजार पूंजीकरण 1.2 लाख करोड़ रुपये या 10% बढ़ गया।
अडानी पावर और अडानी टोटल गैस में अपर सर्किट
गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी और विनीत जैन के खिलाफ आईं रिपोर्टों को स्पष्ट करने के बाद अडानी समूह के शेयरों में खूब निवेश हुआ। इनमें पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई थी। अडानी समूह की दो कंपनियों- अडानी पावर और अडानी टोटल गैस में 20% का अपर सर्किट लगा। जबकि समूह की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज सहित समूह की अन्य कंपनियों के शेयर पिछले दिन के बंद के मुकाबले 11.6% अधिक पर बंद हुए। अडानी समूह की अन्य प्रमुख कंपनियां- अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस भी 10% की अपर सर्किट सीमा पर बंद हुईं। वहीं भारत की सबसे बड़ी बंदरगाह कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के शेयर 5.9% ज्यादा पर बंद हुए।
अन्य देशों से प्रतिस्पर्धा
समूह के सीमेंट कारोबार अंबुजा और एसीसी के शेयर 4.55% और 4.05% पर बंद हुए। बता दें कि अडानी समूह की कुल 11 लिस्टेड कंपनियां हैं। इनमें ऊर्जा और बिजली क्षेत्र, परिवहन और रसद क्षेत्र और धातु और सामग्री क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं।हाल के दिनों में अडानी समूह ने भारत के लिए कुछ पदचिह्न बनाने और अमेरिका और चीन के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा करने के लिए इजराइल, अफ्रीका, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया सहित कई अन्य देशों में कदम रखा है। हालांकि, समूह को लगातार निशाना बनाया गया है, जिसमें हाल ही में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अभियोग भी शामिल है।
एमकैप में बढ़ोतरी
बुधवार को मुकुल रोहतगी और राम जेठमलानी सहित जाने-माने वकीलों ने यह स्पष्ट किया कि अडानी समूह या उसके किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई आरोप नहीं है। इस रिपोर्ट के बाद अडानी के एमकैप में 10% की बढ़ोतरी हुई। यह एक दिन में 1.2 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया।