Adani Group News: अडाणी समूह ने केरल में बड़े निवेश का ऐलान किया है। समूह अगले पांच वर्षों में राज्य में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। समूह विझिंजम बंदरगाह का विकास कर रहा है और इसके लिए पहले ही 5000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। अडाणी समूह के पास तिरुवनंतपुरम में हवाई अड्डे का भी संचालन है। समूह राज्य में अपनी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करने के साथ-साथ एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब भी विकसित करेगा।
क्षमता विस्तार पर फोकस
अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक करण अडाणी ने ‘इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट’ में कहा कि हम राज्य में 20,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि समूह 5500 करोड़ रुपये के निवेश से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे की क्षमता को 45 लाख यात्री प्रति वर्ष से बढ़ाकर 1.2 करोड़ यात्री प्रति वर्ष करेगा।
यह भी पढ़ें – अडाणी फाउंडेशन ने पूरे देश में ‘शिक्षा मंदिर’ खोलने का लिया संकल्प
5 सालों में होगा निवेश
उन्होंने कहा कि कोच्चि में एक लॉजिस्टिक्स और ई-कॉमर्स हब भी स्थापित किया जाएगा और कोच्चि में सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाई जाएगी। करण अडाणी ने कहा कि कुल मिलाकर हम अगले पांच वर्षों में केरल में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। दो दिनों तक चलने वाली इन्वेस्ट केरल ग्लोबल समिट में लगभग 3,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है।
केरल से जुड़कर गर्व है
करण अडाणी ने आगे कहा कि केरल की समुद्री परंपरा बहुत पुरानी है। हमें राज्य में अपने निवेश के माध्यम से केरल की प्रगति से जुड़ने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय ओमान चांडी के नेतृत्व में विझिंजम बंदरगाह का काम लगातार आगे बढ़ा है। विझिंजम ने हाल ही में 24,000 कंटेनरों के साथ सबसे बड़ा कंटेनर जहाज डॉक करके इतिहास रच दिया है।