---विज्ञापन---

बिजनेस

Adani Green Energy का EBITDA एक अरब डॉलर के पार, रेवेन्यू में 23% की मजबूती

अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने इतिहास रच दिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान शानदार प्रगति हासिल की है। कंपनी का EBITDA एक अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। इस दौरान, कंपनी की एनर्जी बिक्री में भी जबरदस्त उछाल आया है।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 29, 2025 11:13
Adani Green Energy
Adani Green Energy

भारत की सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के लिए वित्त वर्ष 2024-25 शानदार रहा है। अदाणी समूह की इस कंपनी ने बताया है कि उसका EBITDA एक अरब डॉलर के पार पहुंच गया। इस दौरान, उसकी ऊर्जा बिक्री सालाना आधार पर 28% बढ़कर 27,969 मिलियन यूनिट हो गई है, जो सिंगापुर की सालाना बिजली खपत का लगभग आधा है। इसी तरह, राजस्व सालाना आधार पर 23% बढ़कर 9,495 करोड़ रुपये रहा है।

सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज

AGEL का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation and Amortization) सालाना 22% बढ़कर 8,818 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने 91.7% का EBITDA मार्जिन हासिल किया है और उसका कैश प्रॉफिट 22% बढ़कर 4,871 करोड़ रुपये हो गया है। अडाणी ग्रीन की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता में 30% का इजाफा हुआ। अब कंपनी की कुल क्षमता 14.2 गीगावाट हो गई है, जो देश में सबसे अधिक है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 3.3 गीगावाट की नई ग्रीनफील्ड कैपैसिटी जोड़ी है, जो देश में किसी भी रिन्यूएबल कंपनी द्वारा की गई अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। AGEL ने पिछले वित्त वर्ष में देशभर में यूटिलिटी स्केल सेलर एनर्जी में 16% और विंड एनर्जी इंस्टॉलेशंस में 14% का योगदान दिया है।

---विज्ञापन---

अक्षय ऊर्जा में बड़ा योगदान

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सौर ऊर्जा का यूटिलाइजेशन फैक्टर (CUF) 32.4 प्रतिशत रहा है। इस दौरान, कंपनी की ऊर्जा बिक्री सालाना आधार पर 28% बढ़कर 27,969 मिलियन यूनिट हो गई, जो सिंगापुर की सालाना की बिजली खपत का करीब आधा है। वहीं, अडाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडाणी ने कहा कि हम भारत के अक्षय ऊर्जा विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जो वित्त वर्ष 25 में हमारी ऐतिहासिक 3.3 गीगावाट ग्रीनफील्ड क्षमता वृद्धि से स्पष्ट है। हमने देश के उपयोगिता-स्तरीय सौर ऊर्जा में 16% और पवन ऊर्जा परिवर्धन में 14% का योगदान दिया है, जिससे बड़े पैमाने पर अक्षय ऊर्जा परिनियोजन के लिए नए मानक स्थापित हुए हैं।

सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क

सागर अडाणी ने बताया कि गुजरात के खावड़ा में कंपनी दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क बना रही है, जिसकी क्षमता 30 गीगावाट होगी। इस प्रोजेक्ट का एरिया 538 वर्ग किलोमीटर में फैला है, जो फ्रांस पेरिस शहर से करीब 5 गुना बड़ा है। निर्माण शुरू होने के दो सालों में ही कंपनी ने 4.1 गीगावाट क्षमता का संचालन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) ने अपने पूरे ऑपरेशन पोर्टफोलियो में वॉटर पॉजिटिविटी भी हासिल कर ली है, जो कंपनी के सर्कुलर इकोनॉमी और ESG लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – मार्च तिमाही में शानदार रहे अडाणी टोटल गैस के नतीजे, ATGL का बिजनेस 13 प्रतिशत बढ़ा

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 29, 2025 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें