अगर आप भी अपने किड्स के लिए एक मॉडर्न और क्वालिटी एजुकेशन की तलाश में हैं, तो ये खबर आपके लिए गेमचेंजर हो सकती है। अडाणी जीईएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लखनऊ ने अपने पहले ही साल में धमाल मचा दिया है। इस स्कूल को देशभर के एक बड़े सर्वे में भारत के तीसरे बेस्ट उभरते स्कूल भारतीय पाठ्यक्रम और लखनऊ में नंबर 1 का तमगा मिला है। ये उपलब्धि सीफोर (Cfore), एक कूल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन ने दी, जो पूरे भारत में प्राइवेट स्कूल्स की रैंकिंग करती है।
कैसे आया ये शानदार रिजल्ट?
सीफोर ने माता-पिता, टीचर्स, प्रिंसिपल्स, एजुकेशन एक्सपर्ट्स और स्टूडेंट्स से फीडबैक लिया और 14 सुपर इंपॉर्टेंट पॉइंट्स जैसे पढ़ाई, टीचिंग स्टाइल, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और स्टूडेंट ग्रोथ पर स्कूल्स को 10 नंबर के स्केल पर जज किया। अडाणी जीईएमएस ने हर कैटेगरी में कमाल कर दिखाया, जिसकी वजह से ये अवॉर्ड उनके नाम हुआ। स्कूल की मॉडर्न टीचिंग मेथड्स, वर्ल्ड-क्लास फैसिलिटीज और बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट पर फोकस इसे खास बनाता है।
10 सितंबर को होगा ग्रैंड इवेंट
इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए 10 सितंबर को नई दिल्ली में एक ग्रैंड इवेंट होने वाला है। यहां टॉप एजुकेशन लीडर्स और इंस्टीट्यूशंस को सम्मानित किया जाएगा। ये इवेंट स्कूल के लिए एक प्राउड मोमेंट होगा और भविष्य में और बड़े टारगेट्स सेट करने की प्रेरणा देगा।
क्या है स्कूल की यूएसपी?
अडाणी जीईएमएस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लखनऊ अडाणी ग्रुप और जीईएमएस एजुकेशन के जॉइंट वेंचर का हिस्सा है। ये स्कूल एजुकेशन को रिवॉल्यूशनाइज करने के लिए इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी, इंडियन नॉलेज सिस्टम, वेल-बीइंग और स्टूडेंट-फ्रेंडली अप्रोच के साथ कमिटेड है। यहां सिर्फ किताबी पढ़ाई नहीं, बल्कि लाइफ स्किल्स, वैल्यूज और हैंड्स-ऑन लर्निंग पर फोकस है, ताकि हर बच्चा एक स्मार्ट और कूल इंसान बन सके।
क्या बोलीं स्कूल की चेयरपर्सन?
अडाणी जीईएमएस एजुकेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति अडाणी ने इस सक्सेस पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘ये अवॉर्ड हमें ये भरोसा देता है कि एजुकेशन सिर्फ मार्क्स से आगे बढ़कर सोशलली रिस्पॉन्सिबल, कॉन्फिडेंट और केयरिंग पर्सनैलिटी बना सकती है। लखनऊ में नंबर 1 और भारत में टॉप उभरते स्कूल्स में शुमार होना हमारे लिए प्राउड मोमेंट है। हम प्रोग्रेसिव एजुकेशन में नए स्टैंडर्ड्स सेट करते रहेंगे।’
क्या है स्कूल का मिशन?
ये स्कूल बच्चों में क्रिएटिविटी, क्रिटिकल थिंकिंग और ग्लोबल सिटीजन बनने वाले वैल्यूज को बूस्ट करता है। साथ ही, कम्युनिटी कनेक्शन और ब्राइट फ्यूचर बनाने पर फोकस है। ये रैंकिंग स्कूल के मिशन को और मजबूत करती है कि हर बच्चे को इंस्पायर करना और टॉप-नॉच एजुकेशन देना उनका मकसद है।