---विज्ञापन---

बिजनेस

अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को म‍िला अपने गोला-बारूद परिसर के लिए एसआईडीएम चैंपियन पुरस्कार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यह पुरस्कार द‍िया. इस मौके पर रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

Author Written By: Vandana Bharti Author Published By : Vandana Bharti Updated: Nov 1, 2025 14:37

अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने डिजाइन, निर्माण और परीक्षण उत्कृष्टता के लिए सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स चैंपियन अवार्ड 2025 जीता. अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि रक्षा निर्माण कंपनी को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपने अभिनव गोला-बारूद परिसर के लिए मिला है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुरस्कार द‍िया. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे.

---विज्ञापन---

इस पुरस्कार ने अडानी एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स की तकनीकी उत्कृष्टता और उन्नत विनिर्माण क्षमताओं को मान्यता दी. यह परिसर 500 एकड़ में फैला हुआ है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह भारत का उन्नत और एकीकृत गोला-बारूद निर्माण पारिस्थितिकी तंत्र प्रस्तुत करता है, जिसे उद्योग 4.0 मानक, स्वचालन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता-संचालित सटीक प्रणालियों के साथ विकसित किया गया है ताकि छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर के गोला-बारूद में स्थिरता, सुरक्षा और बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके.

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा “एसआईडीएम चैंपियन पुरस्कार एक स्वदेशी, तकनीक-संचालित रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के हमारे प्रयासों का प्रमाण है जो देश की आत्मनिर्भरता को बढ़ाता है और इसकी रणनीतिक तैयारी को मज़बूत करता है. कानपुर गोला-बारूद परिसर इस बात का उदाहरण है कि कैसे उद्योग 4.0-आधारित नवाचार और पैमाना भारत के रक्षा उत्पादन परिदृश्य को पुनर्परिभाषित कर सकता है और देश को एक वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित कर सकता है.”

---विज्ञापन---

अडाणी एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे, उन्नत विनिर्माण और उत्कृष्टता के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के माध्यम से राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में भारत की यात्रा में आधारशिला बना हुआ है.

अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस, अडाणी समूह का एक हिस्सा है. प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह अत्याधुनिक रक्षा उत्पादों के डिजाइन, विकास, निर्माण और रखरखाव में अग्रणी है.

कंपनी ने निर्यात-उन्मुख मानसिकता, सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं और गुणवत्ता प्रबंधन प्रणालियों के साथ स्टार्टअप्स और एमएसएमई का एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित किया है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे जिन लोगों की सेवा करते हैं, वे समय से आगे रहें और किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए तैयार रहें.

First published on: Nov 01, 2025 02:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.