Aadhaar Update for Free Deadline: भारत के हर नागरिक के पास आधार कार्ड का होना जरूरी है। ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज में से एक माना जाता है और इसमें लिखी सभी जानकारी सही होनी जरूरी है। स्कूल, कॉलेज से लेकर बैंक संबंधित काम के लिए आधार कार्ड का होना जरूरी होता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) की ओर से जारी किया जाने वाला 12 अंकों के यूनिक नंबर का आधार कार्ड अपडेट करने के लिए फ्री सुविधा भी दी जा रही है।
बढ़ गई फ्री में आधार अपडेट की डेट
UIDAI की ओर से पहले 14 जून 2024 तक मुफ्त में आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ को अपडेट करने की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया है। ऐसे में आधार यूजर्स के पास मुफ्त में आधार अपडेट करने के लिए 14 सितंबर तक का मौका है।
कैसे और कहां से मुफ्त में करें Aadhaar Update?
UIDAI द्वारा आधार में नाम, पता और जन्मतिथि को बदलने की मुफ्त सुविधा 14 सितंबर 2024 तक दी जा रही है। आप ऑनलाइन प्रोसेस को अपनाकर बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। myAadhaar Portal से आप अपना नाम, पता और जन्मतिथि में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि, 14 सितंबर के बाद आपको इसके लिए 50 रुपये तक का भुगतान करना होगा।
#myAadhaar पोर्टल पर आधार का पता अपडेट करने का तरीका
Keep your #Aadhaar Updated!
---विज्ञापन---A step-by-step guide on updating the address of an Aadhaar Number Holder using Head of Family Based Address Update on #myAadhaar Portal.
Visit https://t.co/CbzsDICs10 for #HoF Based Address Update. pic.twitter.com/vH6MmASpm7
— Aadhaar (@UIDAI) June 13, 2024
क्या आधार से फोटो भी होगी फ्री में चेंज?
UIDAI के अनुसार आप आधार से फ्री में तस्वीर चेंज नहीं करा सकते हैं। इसके लिए myAadhaar पोर्टल पर किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी गई है। बस आप आधार से अपनी पुरानी तस्वीर बदलने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाकर फॉर्म भर सकते हैं। आगे के प्रोसेस के लिए आपको नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा।
ये भी पढ़ें- Aadhaar After Death: मृत्यु के बाद आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल!
कैसे डाउनलोड करें आधार से तस्वीर बदलने का फॉर्म?
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in पर जाएं। यहां आपको पहले अपने फोन नंबर से लॉगिन करना होगा। इसके लिए आधार से लिंक्ड फोन नंबर को एंटर करें। इसके बाद होम पेज पर आपको आधार नामांकन फॉर्म दिखेगा, उस पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर लें। फॉर्म को भरकर नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा। यहां फिर से आपकी बायोमेट्रिक डिटेल्स हासिल की जाएगी। इसके बाद आपकी फोटो खींची जाएगी। इस प्रोसेस के लिए आधार सेंटर को 100 रुपये का भुगतान भी करना होगा। इसके बाद आपके आधार की तस्वीर अपडेट हो जाएगी और फिर आप नई तस्वीर वाले आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Aadhaar Scams से कहीं खाली न हो जाए बैंक अकाउंट? जानें बचाव के तरीके