---विज्ञापन---

आधार कार्ड के साथ भूलकर भी न करें ये गलतियां, बड़ी धोखाधड़ी के हो सकते हैं शिकार

Aadhaar Card Safety Tips: अगर आप भी हर जगह आधार कार्ड से जुड़े स्कैम की खबरों को लेकर परेशान हैं और इससे बचना चाहते हैं तो यह काम आसानी से हो सकता है। आजकल स्कैमर्स आपको आधार लिंक से लेकर लॉटरी तक का लालच देते हैं जिससे बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। आधार से जुड़ी धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये गलतियां।

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Apr 29, 2024 12:13
Share :
Aadhaar Card Safety Tips
Aadhaar Card Safety Tips

Aadhaar Card Safety Tips: देशभर में लगभग हर सरकारी और निजी काम में आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है। इस एक डॉक्यूमेंट से व्यक्ति की हर जानकारी का पता चल जाता है। इसे फोन नंबर से लिंक करने की सलाह भी दी जाती है। इस वजह से आधार कार्ड को लेकर फ्रॉड भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। आधार अगर गलत हाथ में चला जाए तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। अगर आपके पास भी आधार कार्ड है तो भूलकर भी ये 8 गलतियां न करें वरना बड़े फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

जानकारी डिटेल्स किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें

आजकल फ्रॉड करने वाले लोग सरकारी अधिकारी, UIDAI अधिकारी या बैंक प्रतिनिधि बनकर फोन या SMS करके आधार कार्ड में गलतियां होने की बात करते हैं। ऐसे में कार्ड नंबर, ओटीपी या बाकी जानकारी देने से बचें।

---विज्ञापन---

हमेशा आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें

साइबर ठग आजकल लोगों को आधार से जुड़ी कई सर्विस को लिंक करने की झूठी बातें करते हैं और इससे पलक झपकते ही आपके बैंक अकाउंट में रखा पैसा खाली कर सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जाती है कि आधार कार्ड लिंक या किसी और काम के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट को ही चुनें।

बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को लॉक कर लें

आपको बता दें कि आप अपना डेटा सेफ रखने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक से आधार कार्ड की डिटेल्स लॉक कर सकते हैं। फ्रॉड में सबसे बड़ी गलती बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन लॉक न करना मानी जाती है।

लालच में न फसें

साइबर ठग नकली ईमेल भेजकर आपको पैसों का लालच देते हैं। वह ईमेल से UIDAI से मिलती-जुलती वेबसाइट पर ऐसे लिंक भेजते हैं जो फेक वेबसाइट पर आपको लेकर चले जाते हैं जिससे आधार कार्ड नंबर डालने के बाद आपके साथ स्कैम हो सकता है।

आधार की फोटो डिलीट कर दें

अक्सर लोग आधार की फोटो या डिजिटल कॉपी अपने फोन में रखते हैं। ऐसा बिलकुल न करें और अगर आपके फोन में यह फोटो है तो इसे डिलीट कर दें। ऐसा इसलिए क्योंकि फोन चोरी हो जाने पर फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

अपना आधार चेक करते रहें

आपके आधार कार्ड की डिटेल्स का यूज कहां और कैसे हो रहा है इसकी जानकारी के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर चेक करते रहें।

अपने फोन में mAadhar ऐप जरूर रखें

आप अपने स्मार्टफोन में mAadhar ऐप जरूर रखें क्योंकि इसकी मदद से आप आसानी से अपना आधार कार्ड एक्सेस कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह ऐप पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है।

मोबाइल नंबर अपडेट कर लें

आप अपने आधार से मोबाइल नंबर को हमेशा अपडेट रखें क्योंकि अगर कोई आपके आधार कार्ड का यूज करेगा तो आपके पास ओटीपी जरूर आएगा। ओटीपी के बिना कभी इस डॉक्यूमेंट का गलत यूज नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card से कैसे लें Loan? इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से मिल जाएगा पैसा

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Apr 29, 2024 12:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें