---विज्ञापन---

बिजनेस

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की लगी लॉटरी, 4 फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: लंबे असरे से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इताजर कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है। नवरात्रि के तीसरे दिन केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी […]

Author Edited By : Pankaj Mishra Updated: Sep 28, 2022 15:37
7th Pay Commission, DA Hike

7th Pay Commission: लंबे असरे से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इताजर कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बहुत बड़ी खबर है। नवरात्रि के तीसरे दिन केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे दी है। केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

अभी पढ़ें Zomato share price today: जोमैटो के शेयर धड़ाम, 65% की भारी गिरावट, क्या है इसके पीछे वजह?

---विज्ञापन---

इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई 2022 से लागू हो जाएगा। वहीं दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी इन लोगों को अक्टूबर में मिल सकता है।

सातवें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपए है। 38 फीसदी के हिसाब से 18000 रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपए में मिलेगा। कुल 720 रुपए महीना DA ज्यादा बढ़ेगा। अधिकतम बेसिक सैलरी ब्रैकेट 56,900 रुपए पर सालाना महंगाई भत्ते में कुल इजाफा 27,312 रुपए मिलेगा। 34 फीसदी के मुकाबले इस सैलरी ब्रैकेट वालों को 2276 रुपए ज्यादा मिलेंगे।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें फेस्टिवल सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए 72% छोटे व्यापारियों ने चुना ये रास्ता, पढ़ें- ये रिपोर्ट

गौरतलब है कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का AICPI इंडेक्स से सीधा संबंध होता है। फरवरी के बाद AICPI इंडेक्स में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। जनवरी 2022 में AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 125.1 था, जो क‍ि फरवरी में घटकर 125 पर आ गया था। वहीं मार्च में 126 अंक पर पहुंच गया। इसके बाद अप्रैल में यह बढ़कर 127.7 के स्तर पर आ गया। मई में यह 129 प्‍वाइंट, जबकि जून में 129.2 प्वाइंट पर पहुंच गया। इससे पहले से ही उम्मीद थी इसबार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Sep 28, 2022 01:17 PM

संबंधित खबरें