7th Pay Commission : सितंबर का महीना केंद्रीय कर्मचारियों के गुडलक लाने लगा है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से पहले सरकार ने इन्हें प्रमोशन का तोहफा दिया है। दरअसल रक्षा मंत्रालय के अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रमोशन देने का पैसला किया है।
रक्षा मंत्रालय अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के प्रमोशन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें प्रमोशन की नए मानदंड के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें हर स्तर के हिसाब से कर्मचारी और अधिकारियों प्रमोशन का क्राइटेरिया तय किया गया है।
सर्विस फॉर प्रमोशन के ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार लेवल 1 से 2 और 2 से 3 तक के कर्मचारियों के लिए 3 साल का अनुभव, जबकि लेवल 2 से 4 तक के लिए 8 साल का अनुभव, वहीं लेवल 3 से 4 के लिए 5 साल का अनुभव, उधर लेवल 17 तक के कर्मचारियों को 1 साल और लेवल 6 से 11 के लिए 12 साल तक का अनुभव का आधार तय किया है। इसके आधार पर रक्षा मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों को प्रमोशन दिया जाएगा।

7th Pay Commission
इस बीच उम्मीद की जा रही है 27 सितंबर को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। इस साल 2023 में सरकार की तरफ से दूसरी बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जाएगा।
इसके पहले केंद्र सरकार ने होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की। महंगाई के आंकड़े को देखते हुए इसबार फिर महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। बढ़ने वाला महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा।
यह भी पढ़ें – 7th Pay Commission DA Hike : महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान इन दिन, सैलरी में होगी छप्परफाड़ बढ़ोतरी !
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें