7th Pay Commission: देश के एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को जहां महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत (DA hike) में बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार है, वहीं इस बार इसमें कितने फीसदी की बढ़ोतरी होगी इस पर पेच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। पीटीआई के हवाले में आ रही खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार इस बार इसमें तीन फीसदी बढ़ोतरी का मन बना रही है।
ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा का भी कहना है कि केंद्र सरकार इसबार महंगाई भत्ते में सिर्फ 3 फीसदी की बढ़ोतरी करना चाहती है। जबकि श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर कर्मचारी और पेंशनर्स के डीए में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल सरकार की ओर से महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में बढ़ोतरी का अभी कोई अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इस बीच केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार जल्द से जल्द इसका ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है रक्षा बंधन और दिवाली के बीच केंद्र सरकार कभी भी महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान कर सकती है।
यह भी पढ़ें- Train Ticket Booking: रक्षाबंधन पर जाना है घर तो Paytm से ऐसे बुक करें तत्काल कंफर्म टिकट
इन सबके बीच अच्छी बात यह भी है कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (7th Pay Commission) में होने वाली बढ़ोतरी पिछले महीने 1 जुलाई 2023 से ही लागू मानी जाएगी। अगर सरकार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतर करती है तो ये 42 से बढ़कर 45 फीसदी हो जाएगी। वहीं 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर यह 46 प्रतिशत हो जाएगा।
आपको बता दें कि महंगाई भत्ते (DA Hike) और महंगाई राहत (DA hike) में होने वाली इस बढ़ोतरी से केंद्र सरकार के लगभग 47.58 लाख कर्मचारी और 69.76 लाख पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार बिजनेस शुरू करने के लिए दे रही 15 लाख रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
Edited By