---विज्ञापन---

बंधन बैंक के ऋण और एडवांस में 22% की वृद्धि, जानें- कितना पड़ेगा असर

नई दिल्ली: बंधन बैंक ने शनिवार को इस साल की सितंबर तिमाही के अंत में 99,374 करोड़ रुपये के ऋण और एडवांस में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। 2021 में इसी अवधि के दौरान कोलकाता स्थित ऋणदाता के ऋण और एडवांस ₹ 81,661 करोड़ थे। सितंबर तिमाही 2022 के अंत में बैंक की कुल […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Oct 8, 2022 17:51
Share :

नई दिल्ली: बंधन बैंक ने शनिवार को इस साल की सितंबर तिमाही के अंत में 99,374 करोड़ रुपये के ऋण और एडवांस में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। 2021 में इसी अवधि के दौरान कोलकाता स्थित ऋणदाता के ऋण और एडवांस ₹ 81,661 करोड़ थे। सितंबर तिमाही 2022 के अंत में बैंक की कुल जमा राशि 21 प्रतिशत बढ़कर 99,365 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 81,898 करोड़ से एक महत्वपूर्ण छलांग है।

अभी पढ़ें भारत में हो रही परेशानी के बाद Xiaomi अपना बेस पाकिस्तान में बनाएगा? चीनी मोबाइल निर्माता ने दिया ये जवाब

---विज्ञापन---

खुदरा जमा में INR 40,509 करोड़ का चालू और बचत खाता (CASA) शामिल है, जो कि 2021 की तुलना में 11% अधिक है। निजी क्षेत्र के ऋणदाता का CASA अनुपात 30 सितंबर 2022 तक 40.8 प्रतिशत था। बैंक की खुदरा जमा राशि 74 प्रतिशत थी। बैंक की खुदरा जमा कुल जमा राशि का 74 प्रतिशत है। गैर-निष्पादित आस्तियों और पुनर्गठित ग्राहकों सहित बैंक की संग्रह दक्षता 97 प्रतिशत थी, जो 2021 में 96 प्रतिशत थी। बैंक वित्त वर्ष 22-23 में 551 और शाखाएं खोलने के लिए तैयार है, जिससे शाखाओं की संख्या 6000 हो जाएगी।

अभी पढ़ें Canara Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज पर ब्याज दरें बढ़ाईं, यहां चेक करें पूरी डिटेल्स

---विज्ञापन---

इस बीच, अप्रैल-जून 2022-23 में बंधन बैंक का जून तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक 886.5 करोड़ रुपये हो गया, जो खराब ऋणों में गिरावट के कारण हुआ। पिछले वर्ष में बैंक ने ₹373.1 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया था। इसकी कुल आय 2,731 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,844.1 करोड़ रुपये हो गई। ऋणदाता की ब्याज आय INR 2,114.1 करोड़ से बढ़कर INR 2,514.4 करोड़ हो गई।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Oct 08, 2022 05:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें