Tata Altroz: Tata Motors ने हाल ही में Altroz iCNG को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है और इसके साथ कुछ खास सुविधाएं भी पेश की हैं। नई सुविधाओं में एक वॉइस इनेबल इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक वायरलेस चार्जर, इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर AQI डिस्प्ले के साथ एक इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर शामिल है। साथ ही सीटों पर भी काम किया गया है।
अब, इन सुविधाओं ने आधिकारिक तौर पर Tata Altroz के अन्य इंजन विकल्पों में भी अपनी जगह बना ली है। कंपनी ने लगभग दो हफ्ते पहले Altroz पेट्रोल/डीजल के साथ इन नई सुविधाओं का खुलासा किया था। अब सनरूफ के साथ नए वेरिएंट को अभी लॉन्च किया गया है।
ये भी पढ़ेंः लो जी, अब porsche ने तैयार कर डाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, 2 सेकंड में होगा फुर्र
सबसे किफायती कार
Altroz को अब XM+ S वैरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 7.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह Tata Altroz को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश की जाने वाली भारत की सबसे किफायती कार भी बनाता है।
Altroz के साथ पेश किए गए नए वेरिएंट
1.2-litre NA petrol
- XM+ S – Rs 7.9 lakh
- XMA+ S – Rs 9 lakh
- XZ+ S – Rs 9.04 lakh
- XZ+ S Dark – Rs 9.44 lakh
- XZ+ (O) S – Rs 9.56 lakh
- XZA+ S – Rs 10 lakh
- XZA+ S Dark – Rs 10.24 lakh
- XZA+ (O) S – Rs 10.56 lakh
1.2-litre turbo petrol
- XZ+ S – Rs 9.64 lakh
- XZ+ S Dark – Rs 10 lakh
1.5-litre diesel
- XM+ S – Rs 9.25 lakh
- XZ+ S – Rs 10.39 lakh
- XZ+ S Dark – Rs 10.74 lakh
ध्यान दें कि ऊपर बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
(https://www.curlygirldesign.com/)
Edited By
Edited By