---विज्ञापन---

गर्मियों में चलती कार के टायर क्यों फटते हैं?, कौन सी हवा भरवाएं Nitrogen या Normal, जानें कार केयर टिप्स

Car Care Tips: गर्मियों में जिस तरह आप अपनी बॉडी की अधिक केयर करते हैं उसी तरह कार रखरखाव में भी आपको कुछ सतर्कता बरतनी चाहिए। दरअसल, चलती कार में सड़क की सतह और टायर के बीच घर्षण होता है। जिससे हीट-बिल्ड अप हो जाती है। हीट-बिल्ड अप होने से टायर के अंदर की हवा […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 19, 2023 15:50
Share :
car care tips, nitrozen gas, normal sir, car, tyre
car tyre nitrozen gas

Car Care Tips: गर्मियों में जिस तरह आप अपनी बॉडी की अधिक केयर करते हैं उसी तरह कार रखरखाव में भी आपको कुछ सतर्कता बरतनी चाहिए। दरअसल, चलती कार में सड़क की सतह और टायर के बीच घर्षण होता है। जिससे हीट-बिल्ड अप हो जाती है।

हीट-बिल्ड अप होने से टायर के अंदर की हवा गर्म हो जाती है

हीट-बिल्ड अप होने से टायर के अंदर की हवा गर्म हो जाती है। जिससे टायर की रबर कमजोर होती है
और टायर फटने की घटना होने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा सड़क खराब होने, टूटी होने या गड्ढे के कारण भी टायर फटने का खतरा रहता है।

---विज्ञापन---
car tyre bust

car tyre bust

सही टायर प्रेशर के साथ ही राइड करें

जब टायर घिस जाता है या पुराना हो जाता है तो उसके फटने का खतरा बढ़ जाता है। ओवरलोडिंग करने से भी टायर फटने का खतरा बना रहता है। ऐसी घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर टायर चेक करवाएं। गर्मी में सही टायर
प्रेशर के साथ ही राइड करें।

नॉर्मल हवा से टायरों के रिम मुड़ने का खतरा अधिक 

टायरों में हवा की बात करें तो नाइट्रोजन गैस में ऑक्सीजन उसमें डाइल्यूट हो जाता है। टायरों में नाइट्रोजन होने पर यह ऑक्सीजन के पानी की मात्रा को खत्म कर देती है। इससे हवा का प्रेशर नियंत्रित रहता है। टायर लंबे समय तक चलते हैं। कार की माइलेज अच्छी होती है। यह खराब रास्तों पर रिम को नुकसान पहुंचाने से रोकती है। नॉर्मल हवा कम चलती है। इसे बार-बार भरवाना पड़ता है। इसमें उमस रहती है जो टायरों को नुकसान पहुंचाती है। इससे अलॉय व्हील पर नुकसान का खतरा बना रहता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Amit Kasana

First published on: Apr 19, 2023 03:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें