Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा ने पिछले साल भारत में अपनी मोस्ट अवेटेड थार रॉक्स (Thar Roxx) को लॉन्च किया था। आते ही इस गाड़ी ने धूम मचा दी थी। हर दन थार रॉक्स की डिमांड बढ़ने लगी, जिसकी वजह से इसकी खूब बिक्री भी हो रही है। बुकिंग के मामले में भी थार रॉक्स ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सिर्फ 1 घंटे के अंदर में ही 1.76 लाख लोगों ने इस गाड़ी को बुक किया था। भारी मांग के चलते महिंद्रा थार रॉक्स की डिलीवरी के लिए अब ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। फ़िलहाल इस गाड़ी पर भी कुछ खास ऑफर अभी नहीं है। लेकिन हम आपको इतना बता सकते हैं थार रॉक्स भारत में कहां सस्ती मिल रही है..
Mahindra Thar Roxx: कीमत
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12. 99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 22.49 लाख रुपये तक जाती है। जैसे ही कार की बुकिंग बढ़ती जा रही है, इस कार का वेटिंग पीरियड भी बढ़ सकता है।आइए जानते हैं दिल्ली और UP में इसकी ऑन रोड कीमत क्या है।
Mahindra Thar Roxx: कहां मिलेगी सस्ती?
दिल्ली में Mahindra Thar Roxx के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 15.21 लाख रुपये है, जबकि इसकी टॉप मॉडल की कीमत 26.69 लाख हजार रुपये है। इसके अलावा लखनऊ (UP) में महिंद्रा थार के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 15. 20 लाख रुपये है। जबकि टॉप मॉडल की कीमत 26.10 लाख रुपये है।
पटना में Thar Roxx SUV के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 15. 33 लाख रुपये है। वहीं टॉप वेरिएंट 26.77 लाख रुपये है। जबकि बेंगलुरु में Thar Roxx की कीमत, बाकी शहरों की तुलना में ज्यादा है। यहां बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत 16 .43 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 28.37 लाख रुपये है। गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत और उस पर लगने वाले रोड टैक्स की वजह से इसकी कीमत कम और ज्यादा हो जाती है।
Mahindra Thar Roxx: इंजन और पावर
महिंद्रा थार रॉक्स में 2.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है जो 162 hp/177 hp की पावर और 330 Nm/380 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह इंजन बेहद दमदार है और हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है।
यह भी पढ़ें: 150cc से 300cc इंजन वाली बेस्ट बाइक्स, पावरफुल इंजन से लेकर इजी राइड का मिलेगा मजा