---विज्ञापन---

Volkswagen Virtus को लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार, जानें इस धाकड़ कार के सेफ्टी फीचर्स

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस को लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिलें हैं। जिस कार का टेस्ट किया गया वह ब्राजील में बनाई गई थी। जानकारी के अनुसार नतीजों में वयस्क और बच्चों की सुरक्षा में कार ने 92- 92 फीसदी अंक, पैदल यात्री और कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में 53 प्रतिशत अंक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 27, 2023 22:48
Share :
Volkswagen Virtus crash test, latin ncap test, Volkswagen Virtus price, Volkswagen Virtus mileage, auto news
फाइल फोटो

Volkswagen Virtus: फॉक्सवैगन वर्टस को लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिलें हैं। जिस कार का टेस्ट किया गया वह ब्राजील में बनाई गई थी। जानकारी के अनुसार नतीजों में वयस्क और बच्चों की सुरक्षा में कार ने 92- 92 फीसदी अंक, पैदल यात्री और कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा में 53 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सुरक्षा सहायता प्रणालियों में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

इय क्रैश टेस्ट में कार ने सुरक्षा सहायता प्रणालियों में 85 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कंपनी ने हाल ही में अपनी नई सेडान कार Volkswagen virtus GT DSG को लॉन्च किया है। यह कार 19 kmpl की माइलेज देगी। इस धांसू कार में 1.5 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें कुल तीन वेरिएंट ऑफर किए गए हैं। इसमें में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

---विज्ञापन---
Volkswagen virtus GT DSG price, Volkswagen virtus GT DSG mileage, auto news, cars under 15 lakhs, petrol cars

फाइल फोटो

मिलते हैं यह सेफ्टी फीचर्स 

कार में यात्री सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, 2 कर्टेन, ड्राइवर साइड, फ्रंट पैसेंजर साइड), सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइंट, ओवरस्पीड वार्निंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कार में स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, एंटी थेफ्ट इंजन इमोबिलाइजर, मिडिल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, फ्लैशिंग इमरजेंसी ब्रेक लाइट, सेंट्रल लॉकिंग भी दिया गया है।

यह कार कुल सात कलर में ऑफर की जाती है

यह कार शुरुआती कीमत 16.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। यह कार कुल सात कलर में ऑफर की जा रही है। कार में ग्रिल और विंडो लाइन में क्रोम लाइनिंग दी गई है। इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स और ब्लैक-आउट अलॉय व्हील मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Volkswagen virtus GT DSG में फुल लैदर अपहोल्स्ट्री

Volkswagen virtus GT DSG में फुल लैदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग दिए गए हैं। कार में 4-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो सड़क पर 150 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में हाइट एड्जेस्टेबल को-ड्राइवर सीट, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 27, 2023 09:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें