---विज्ञापन---

नए रूप में दिखेंगी Volkswagen की Taigun और Virtus, मिल रहा 1.46 लाख का डिस्काउंट भी

Volkswagen Taigun में 999 और 1498 cc का जानदार इंजन है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 12, 2024 19:01
Share :
Volkswagen Launches Taigun And Virtus New Deep Black Pearl Colour benefits worth 1.46 lakh
Volkswagen Taigun And Virtus

Volkswagen: नए साल पर कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसी को देखते हुए Volkswagen ने अपनी स्मार्ट एसयूवी Taigun और फैमिली सेडान कार Virtus का नया Deep Black Pearl कलर लॉन्च किया है। इतना ही नहीं कंपनी Taigun पर 1.46 लाख तक की छूट दे रही है। यहां बता दें कि बीते दिनों ही कंपनी ने अपनी इन दोनों कारों का Sound Edition लॉन्च किया था।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Volkswagen Taigun

---विज्ञापन---

डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक

जानकारी के अनुसार Taigun पर मिल रहे 1.46 लाख रुपये तक के डिस्काउंट पर 40000 रुपये एक्सचेंज बोनस, 30000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, और 36000 रुपये स्पेशल डिस्काउंट आदि शामिल है। यह डिस्काउंट ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक मिल रहा है। नए ब्लैक थीम में Volkswagen Taigun और Virtus बेहद डैशिंग लुक्स दे रही हैं। यह नया कलर टॉप ट्रिम में मिलेगा। Volkswagen Taigun का बेस मॉडल 11.62 लाख और टॉप मॉडल 21.10 लाख रुपये (दोनों एक्स शोरूम प्राइस) में आता है।

---विज्ञापन---

मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

Volkswagen Taigun में 999 और 1498 cc का जानदार इंजन है। इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग प्राप्त है। Taigun 5 सीटर कार है, जिसके अलग-अलग वेरिएंट में 18.15 से लेकर 19.87 kmpl तक की माइलेज मिलती है। इस कार में पेट्रोल इंजन है और यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। बाजार में यह Skoda Kushaq, Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Suzuki Vitara से कम्पीट करती है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Volkswagen Virtus 

रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

Volkswagen Virtus की बात करें तो यह कार शुरुआती कीमत 11.48 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 19.29 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इसमें सड़क पर अलग-अलग वेरिएंट में 18.45 से लेकर 20.66 kmpl तक माइलेज निकलती है। Virtus में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल से कार को तेज रफ्तार में टर्न करते हुए कंट्रोल करने में मदद मिलती है।

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Dec 05, 2023 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें