अजब-गजब: सोशल मीडिया पर अकसर अजब-गजब वीडियो वायरल होते हैं। इस बार एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। इस Viral Video में एक युवक साइकिल चल रहा है। साइकिल चलाना तक तो ठीक है लेकिन इस साइकिल के पहिए गोल होने की बजाए चौकोर हैं।
पहिए नहीं उसके ऊपर चढ़ी रबड़ चलती है
अब यह सवाल उठता है कि यह साइकिल चलती कैसे होगी। इस साइकिल के पहिए नहीं घूमते। इस साइकिल के पहियों के ऊपर रबड़ चढ़ी हुई है। जब राइडर पैंडल मारता है तो उसकी रबड़ घूमती है। जिससे यह साइकिल चलती है। नेटिजन्स इस अनोखी साइकिल को बेहद उत्साह के साथ देख रहे हैं।
और पढ़िए – Maruti Gypsy EV: ‘दादा’ के जमाने की इस जानदार कार का आया EV वर्जन, THAR वाले भी हुए फिदा
How The Q created a bike with fully working square wheels (capable of making turns)
---विज्ञापन---[full video: https://t.co/wWdmmzRQY3]https://t.co/bTIWpYvbG1
— Massimo (@Rainmaker1973) April 11, 2023
और पढ़िए – Lexus RX: Strong colors और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुई यह Luxury SUV कार, जानें कीमत
अब तक 41.2k लाइक हो चुके हैं
वायरल वीडियो पर अब तक 41.2k लाइक हो चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में साइकिल बनाने वाले की तारीफ कर रहे हैं। साइकिल में चौकोर पहिए को छोड़ दें तो अन्य सब जैसे हैंडल, पैंडल आदि सामान्य साइकिल की तरह ही काम करता है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें