---विज्ञापन---

ठंड में कार के अंदर AC के साथ हीटर चलाने से क्या होगा? समझिए यहां

Using AC with heater in car: कार में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल केवल गर्मी के मौसम में ही किया जाता है। वो लोग सर्दी में हीटर (ब्लोवर) चलाना पसंद करते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि ठंड में AC चलाना कार की सेहत के लिए जरूरी होता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 25, 2024 12:14
Share :

Using AC with heater in car:  उत्तर भारत में ठंड पड़ने लगी है, जबकि सुबह और शाम को मौसम काफी ठंडा हो जाता है। जो लोग कार का इस्मेमाल करते हैं उनके लिए यहां हम कुछ जरूरी जानकारी दे हैं जो काफी काम आने वाली है। काफी ऐसे कार यूजर्स हैं जो शायद ये नहीं जानते हैं कि कार में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल केवल गर्मी के मौसम में ही किया जाता है। वो लोग सर्दी में हीटर (ब्लोवर) चलाना पसंद करते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि ठंड में AC चलाना कार की हेक्थ के लिए जरूरी होता है। सर्दी में रोज 30 मिनट के लिए AC ऑन रखकर आप इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं। आइये जानते हैं ठंड में कार में AC चलाने से आपको क्या फायदे मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

AC को नहीं होगा नुकसान

इस बात पर आपको ध्यान देने की जरूरत है कि अगर आप AC का इस्तेमाल सिर्फ गर्मी में करते हैं और सर्दी में इस द रखते हैं तो AC इसमें खराबी आ सकती है। ठंड में AC को चलाने से इसके वेंट्स, कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम सही कंडीशन में रहते हैं। गर्मी आने पर जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आपको सर्विस पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। कार का AC गर्मी में बढ़िया तरीके से काम करेगा।

इंजन सीज होने का खतरा

ठंड में कोहरे से कार के अंदर-बाहर पानी की एक लेयर जमा होने लगती है जो हीटर ऑन करने पर पिघलकर इंजन तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं इंजन सीज होने का भी खतरा रहता है, जिसे ठीक कराने पर आपकी जेब काफी ढीली हो सकती है।सर्दी में कुछ समय के लिए AC चलाने से यह केबिन को डीफ्रॉस्ट करना शुरू कर देता है और अंदर का वातावरण ड्राई हो जाता है। इससे स्किन को भी नुकसान हो सकता है।

---विज्ञापन---

पनप सकते हैं बैक्टीरिया

कार एक्सपर्ट बताते हैं कि लगातार कार में हीटर के इस्तेमाल से बैक्टीरिया के पनपने का भी खतरा बना रहता है क्योंकि इसके अंदर जमा पानी की परत हीटर से पिघलकर जमा होती जाती है, जिससे केबिन में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध होने लगती है। AC चलने की वजह से कार का केबिन ड्राई रहता है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिलता। इसके अलावा यह केबिन में दुर्गंध पैदा नहीं होने देता। अब आपको इस बात का अंदाजा लग गया होगा कि ठंड में कार में AC और हीटर चलाने से आपकी गाड़ी को क्या क्या नुकसान हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 450km, लेवल 2 ADAS, इस दिन होगी लॉन्च नई Hyundai Creta EV

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 22, 2024 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें