Upcoming SUVs: त्योहारी सीजन हमेशा से कार कंपनियों के लिए खास रहा है. इस साल 2025 में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में कई नई और एडवांस SUVs लॉन्च होने वाली हैं. Tata, Mahindra, Hyundai और MG जैसी बड़ी कंपनियां अपने लेटेस्ट मॉडल्स पेश करने जा रही हैं. इन गाड़ियों में प्रीमियम इंटीरियर्स, वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे. आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से.
Tata Sierra- पुराने नाम का नया अवतार
90 के दशक में मशहूर Tata Sierra अब नए लुक और टेक्नोलॉजी के साथ वापसी करने जा रही है. यह SUV EV और ICE दोनों वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी.
- EV मॉडल में 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक होंगे, जो 500 से 600 किमी तक की रेंज देंगे.
- ICE वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे.
- डिजाइन में स्लीक LED हेडलाइट्स, फ्लोटिंग रूफ और कनेक्टेड टेललाइट्स होंगे.
- अंदर की तरफ ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS फीचर्स दिए जाएंगे.
- इसकी कीमत 20 से 30 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
2025 Mahindra Thar Facelift
Mahindra Thar अपनी ऑफ-रोड ताकत और रग्ड लुक के लिए पहले से ही पॉपुलर है. फेसलिफ्ट मॉडल में
- नया फ्रंट ग्रिल, अपग्रेडेड हेडलाइट्स और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे.
- इंटीरियर में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 360-डिग्री कैमरा जैसी सेफ्टी फीचर्स होंगे.
- इंजन ऑप्शन में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन रहेंगे.
- कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- टायर में सही प्रेशर से बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देगी गाड़ी, गलती करना पड़ सकता है भारी
2025 Tata Punch Facelift- छोटी SUV बड़े फीचर्स के साथ
Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन और ज्यादा स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड होगा.
- नए LED हेडलाइट्स और अपडेटेड फ्रंट-रियर डिजाइन मिलेगा.
- इंटीरियर में 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीट्स होंगी.
- इंजन में मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल और CNG के साथ नया टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन भी आ सकता है.
- कीमत 7 से 11 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.
New Gen Hyundai Venue- ज्यादा प्रीमियम लुक
नई जनरेशन Hyundai Venue अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है.
- डिजाइन हुंडई क्रेटा से इंस्पायर्ड होगा, जिसमें वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट्स और बड़ा ग्रिल दिया जाएगा.
- इंटीरियर में डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स होंगे.
- इंजन ऑप्शन- 1.2L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल.
- कीमत 8 से 14 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है.
MG Majestor- प्रीमियम सेडान का नया विकल्प
MG अपनी प्रीमियम सेडान Majestor को इस फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है.
- इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का विकल्प होगा.
- 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स, बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल डिस्प्ले और ADAS इसके खास फीचर्स होंगे.
- इसकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Volvo की सबसे सस्ती EV पर लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहा 1 लाख का डिस्काउंट