---विज्ञापन---

ऑटो

इलेक्ट्रिक और SUV लवर्स हो जाएं रेडी, सितंबर में लॉन्च हो रही ये धांसू गाड़ियां, यहां है लिस्ट

सितंबर 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए खास रहेगा। दिवाली से पहले Vinfast VF6 और VF7, Maruti Escudo, Mahindra Thar Facelift, Citroen Basalt X और Volvo EX30 जैसी SUVs और EVs लॉन्च होंगी। जानें इन सभी गाड़ियों की खासियत और लॉन्च डिटेल्स।

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 1, 2025 14:14
car
Credit: News 24 Graphic

Upcoming Cars in September: भारत का ऑटोमोबाइल बाजार हमेशा त्योहारों से पहले रौनक से भर जाता है। खासकर दिवाली से पहले कार खरीदना शुभ माना जाता है और कंपनियां भी इसी मौके पर ग्राहकों को लुभाने के लिए नए मॉडल लॉन्च करती हैं। इस बार सितंबर 2025 भारतीय कार प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है क्योंकि कई बड़ी कंपनियां अपनी नई SUVs और इलेक्ट्रिक गाड़ियां पेश कर रही हैं। आइए जानते हैं इस महीने लॉन्च होने वाली गाड़ियों की खासियत।

वियतनामी कार Vinfast की भारती में एंट्री

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Vinfast भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। 6 सितंबर 2025 को कंपनी एक साथ दो एसयूवी VF6 और VF7 लॉन्च करेगी। VF6 में 59.6 kWh की बैटरी होगी जो करीब 480 किमी की रेंज देगी। वहीं VF7 में 70.8 kWh बैटरी मिलेगी जिसकी रेंज लगभग 450 किमी है। इनका प्रोडक्शन तमिलनाडु के तूतीकोरिन प्लांट में होगा। Vinfast की एंट्री से भारतीय EV मार्केट में टक्कर और ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि यह सेगमेंट पहले से ही तेजी से बढ़ रहा है।

---विज्ञापन---

किफायती और हाई-टेक विकल्प Maruti Escudo SUV

मारुति सुजुकी 3 सितंबर को अपनी नई SUV Escudo पेश कर सकती है। यह कार ग्रैंड विटारा से बड़ी होगी और उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी। इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन का विकल्प मिलेगा। इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। मारुति इस मॉडल को अपने Arena नेटवर्क से बेचेगी। किफायती कीमत और भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू इसे मिड-रेंज SUV बाजार में मजबूत दावेदार बना सकती है।

ये भी पढ़ें- चीन में जिस HongQI L5 कार में PM मोदी ने की सवारी, जानें उसकी खासियत, कीमत भी कर देगी हैरान

---विज्ञापन---

Mahindra Thar Facelift से ऑफ-रोडिंग का नया मजा

महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड SUV Thar का फेसलिफ्ट वर्जन सितंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च होगा। इसमें नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एक्सटीरियर में भी ताजगी भरे बदलाव होंगे।
हालांकि इंजन ऑप्शन पहले जैसा ही रहेगा। Thar फैन्स के लिए यह अपडेट गाड़ी को और आकर्षक बनाएगा और ऑफ-रोडिंग का अनुभव और मजेदार कर देगा।

Citroen Basalt X में स्टाइल और कम्फर्ट का मेल

Citroen अपनी नई SUV Basalt X सितंबर के मध्य में लॉन्च करेगी। इसकी प्री-बुकिंग 22 अगस्त से शुरू हो चुकी है, मात्र 21,000 रुपये देकर बुक किया जा सकता है। इसमें नया कलर स्कीम और एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इंजन में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल दिया जाएगा, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आएगा। Citroen भारत में धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है और Basalt X से कंपनी की ब्रांड वैल्यू को और बढ़ावा मिलेगा।

लग्जरी इलेक्ट्रिक का नया चेहरा Volvo EX30

इस सितंबर लॉन्च होने वाली सबसे चर्चित इलेक्ट्रिक कार Volvo EX30 होगी  इसमें 69 kWh बैटरी पैक है जिसकी WLTP रेंज 480 किमी है। साथ ही 150 kW DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी केवल 25 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। Volvo इस कार के पावरट्रेन पर 8 साल की वारंटी दे रही है। हालांकि कीमत करीब 50 लाख रुपये हो सकती है, लेकिन यह Volvo की अब तक की सबसे किफायती EV मानी जाएगी।

ये भी पढ़ें-अब खत्म होगी लंबी लाइन की परेशानी, यहां शुरू हो रहा बैरियर फ्री टोल

First published on: Sep 01, 2025 02:14 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.