---विज्ञापन---

Benelli Leoncino 800 और Husqvarna Vitpilen, ये दो सुपर बाइक साल 2024 में होंगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

2024 Upcoming bikes details in hindi: Husqvarna Vitpilen 401 में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। यह बाइक 373 cc इंजन पर 43 bhp की पावर जनरेट करेगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 14, 2023 10:18
Share :
upcoming bikes in 2024 in india, Benelli upcoming bikes in 2024, Benelli Leoncino 800, Husqvarna Vitpilen 401
File photo, photo credit Google

2024 Upcoming bikes details in hindi: इंडियन टू व्हीलर बाजार में हैवी पावरट्रेन बाइक्स का अलग ही क्रेज है। महंगी होने के बाद भी लोग इन्हें पसंद करते हैं। इसी सेगमेट में दो शानदार बाइक साल 2024 में लॉन्च होने वाली हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Benelli Leoncino 800 और Husqvarna Vitpilen 401 की। फिलहाल कंपनी ने इनकी लॉन्च डेट के बारे में कोई खुलासा तो नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह दोनों बाइक 2024 के मध्य तक बाजार में पेश कर दी जाएंगी। आइए आपको इन दोनों की कीमतों और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

वीडियो पर क्लिक कर देखें Benelli Leoncino 800

---विज्ञापन---

 

Benelli Leoncino 800

Benelli की बाइक बेहद स्टाइलिश होती हैं, इस नई बाइक में 754cc का इंजन मिलेगा। यह शानदार बाइक 81 bhp की पावर और 67 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। अनुमान है कि यह बाइक जनवरी 2024 तक बाजार में लॉन्च कर दी जाए। वेबसाइट बाइक वाले के अनुसार इसकी कीमत 8 से 9 लाख के बीच रखी जा सकती है। यह हाई स्पीड बाइक होगी, जो सड़क पर 190 kmph की टॉप स्पीड देगी। इस बाइक में 17 इंच के टायर साइज मिलेंगे। वहीं, कंपनी इसमें स्पोक व्हील देगी, जो इसके लुक्स को बढ़ाएंगे। बाइक में दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिल सकती है।

---विज्ञापन---

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें Husqvarna Vitpilen 401

Husqvarna Vitpilen 401

यह जबरदस्त बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगी।  इसमें कंपनी 373 cc का पावरफुल इंजन मिलेगा। Husqvarna Vitpilen 401 सड़क पर 43 bhp की पावर देगी। अनुमान है कि यह बाइक 2.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। सड़क पर इस बाइक की टक्कर Royal Enfield Continental GT 650 और BMW R nineT से होगी। यह स्टाइलिश रेसर बाइक है जिसमें स्पोर्टी राइडिंग पोजिशन मिलती है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इस बाइक में स्पोक व्हील हैं, जो स्मूथ सड़क के अलावा खराब रास्तों और पानी में हाई परफॉमेंस देते हैं। इस बाइक में आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन दिए गए हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 14, 2023 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें