---विज्ञापन---

ऑटो

5 मार्च को 6 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करेगी Ultraviolette, Ola की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Ultraviolette Automotive भारत में 5 मार्च को एक साथ कई नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। अल्‍ट्रावायलेट में 7 साल पहले F77 इलेक्ट्रिक बाइक से अपना सफर शुरू किया था।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 28, 2025 10:16

Ultraviolette New Bikes: Ola इलेक्ट्रिक ने हाल ही में अपनी हाई परफॉरमेंस ई-बाइक्स की नई रेज को लॉन्च किया था, लेकिन अब ओला को कड़ी टक्कर देने के लिए Ultraviolette भारत में 5 मार्च को बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी एक साथ कई नए मॉडल बाजार में उतारने जा रही है। कंपनी की ओर से किस तरह के मॉडलों को लाया जाएगा इस बारे में अभी तक बहुत ज्यादा जानकारी नही मिली है। 

Ultraviolette Automotive new bike

---विज्ञापन---

कई नए मॉडल होंगे लॉन्च

Ultraviolette टू-व्हीलर सेगमेंट में कई नए वाहनों को लाएगी। कंपनी की ओर से 5 मार्च 2025 को कई बड़े ऐलान किये जाएंगे जहां कंपनी अपनी नई बाइक्स के बारे में जानकारी देगी। 5 मार्च को कंपनी एक साथ सभी बाइक्स को बाजार में पेश नहीं करेगी बल्कि इनको अलग अलग फेज में लॉन्‍च किया जाएगा। अल्ट्रावायलेट की ओर से जारी की गई फोटो में 6 बाइक्स को दिखाया गया है। इनमें से 5 बाइक्स और एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई कि वह किस सेगमेंट में किस मॉडल को उतारा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Toyota New Electric car: टोयोटा ने दिखाई नई इलेक्ट्रिक कार की झलक, इस दिन होगी लॉन्च

---विज्ञापन---

अल्ट्रावायलेट, बजट सेगमेंट से लेकर लग्जरी सेगमेंट तक के वाहन को लॉन्च करेगी। इनमें F77 जैसे फीचर्स और तकनीक को दिया जा सकता है। साथ ही कई नए फीचर्स के साथ इनको ऑफर किया जाएगा। अल्ट्रावायलेट की ओर से बाजार में फिलहाल F77 जैसी हाई परफॉरमेंस बाइक को ऑफर किया जाता है। 

इसके अलावा कंपनी की ओर से कई सेगमेंट में नए वाहनों को लाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें स्कूटर और बाइक शामिल होंगे। अल्‍ट्रावायलेट के नए मॉडल Ola, Ather, TVS, Bajaj, Revolt और Oben जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देंगे। आपको बता दें कि अल्‍ट्रावायलेट में 7 साल पहले F77 इलेक्ट्रिक बाइक से अपना सफर शुरू किया था। कंपनी ने बताया कि हमने बाइक की बैटरीमोटर और सेफ्टी पर काफी काम किया हैजिससे हमारा आधार काफी ज्‍यादा मजबूत हुआ है।

यह भी पढ़ें:  Maruti Brezza भी मिलेगी CSD पर, सिर्फ 14% लगेगा GST, इतनी होगी बचत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 28, 2025 10:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें