TVS Jupiter CNG: बजाज ऑटो के बाद अब TVS मोटर की तरफ से CNG स्कूटर लॉन्च होने जा रहा है। इस साल ऑटो एक्सपो में TVS ने अपना पहला CNG स्कूटर Jupiter125 को पेश किया। उस समय यह स्कूटर ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहा था। कंपनी ने जुपिटर में 1.4 किलोग्राम का सीएनजी फ्यूल-टैंक फिट कराया गया है। इस फ़्यूल-टैंक का प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट-स्पेस वाली जगह पर किया गया है। ऑटो एक्सपो के बाद से ही इस स्कूटर के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले खबर आई थी कि नए CNG स्कूटर को इस साल मई-जून में लॉन्च कर दिया जाएगा। लेकिन अब पता चला है कि इसी महीने इसे लांच किया जा सकता है।
कीमत और माइलेज
TVS के नए CNG स्कूटर संभावित कीमत एक लाख रुपये तक हो सकती है। कंपनी के मुताबिक यह बेहद सेफ और CNG स्कूटर है। TVS के मुताबिक जुपिटर CNG स्कूटर 1 किलो सीएनजी में करीब 84 किलोमीटर की माइलेज दे सकता है। वहीं पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। जबकि सिर्फ पेट्रोल पर चलने वाले स्कूटर की औसत माइलेकज 40-45 kmpl होती है।
इस CNG स्कूटर में 2-लीटर का पेट्रोल फ़्यूल-टैंक भी दिया गया है, जिसका नोजल फ्रंट एप्रन में दिया गया है। जुपिटर सीएनजी को 125cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस रखा गया है। यह इंजन 7.1bhp का पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। CNG स्कूटर की टॉप-स्पीड 80 kmph होगी।
नए Jupiter CNG स्कूटर के डिजाइन में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। यह साइज़ और अन्य फीचर्स के मामले में मौजूदा पेट्रोल स्कूटर के जैसा ही होगा। भारत में इस समय इस स्कूटर के आने का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इसमें कई उपयोगी फीचर्स भी शामिल किये जाएंगे। इसमें एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक, , ऑल इन वन लॉक और साइड स्टैंड इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti Ciaz Discontinued: अगले महीने से खरीद नहीं पाएंगे मारुति की ये कार! जानें कारण