---विज्ञापन---

ऑटो

फेस्टिव सीजन में आएगा TVS का पहला CNG स्कूटर! 84km की मिलेगी माइलेज

TVS अपने नये Jupiter CNG स्कूटर को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा Jupiter 125cc पेट्रोल जैसा ही होगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लुक्स में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है, ताकि यह पेट्रोल मॉडल से थोड़ा अलग नजर आये।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jun 8, 2025 07:33

TVS Jupiter CNG Launch Update: बजाज ऑटो की पहली CNG बाइक के बाद TVS Motor अपना पहला CNG स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दुनिया का पहला CNG-पावर्ड स्कूटर, Jupiter 125 CNG को दिखाया था, और तभी से इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन रेडी मॉडल दिखाया था, इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और माइलेज तक के बारे में जानकारी मिली थी। कंपनी को उम्मीद है ये स्कूटर ग्राहकों को खूब पसंद आने वाला है। अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं कि कब तक इसे लॉन्च किया जा सकता है।

फेस्टिव सीजन में होगा लॉन्च!

---विज्ञापन---

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक TVS अपने नये Jupiter CNG स्कूटर को इस साल फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन मौजूदा Jupiter 125cc पेट्रोल जैसा ही होगा, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इसके लुक्स में थोड़ा बहुत बदलाव किया जा सकता है, ताकि यह पेट्रोल मॉडल से थोड़ा अलग नजर आये।

---विज्ञापन---

संभावित कीमत

TVS की तरफ से नए सीएनजी की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इसे 95,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी शुरू में 1000 यूनिट्स बेचने का लक्ष्य रख सकती है। जो लोग स्कूटर से ज्यादा माइलेज की चाहत रखते हैं ऐसे ग्राहकों को कंपनी टारगेट करेगी। यह स्कूटर डेली उसे को  इस स्कूटर को खास डेली यूज़ के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।

इंजन और फीचर्स

नए Jupiter 125 CNG में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 7.1bhp की पावर और 9.4Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके अलावा स्कूटर की टॉप स्पीड 80 kmph तक जा सकती है। इसमें सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, बॉडी बैलेंस तकनीक,  ऑल इन वन लॉक और साइड स्टैंड  इंडिकेटर जैसी खूबियां मिलेंगी।

यह स्कूटर 1 किलो CNG पर 84 किलोमीटर का माइलेज दे सकता है। वहीं पेट्रोल + सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इस स्कूटर में 1.4 किलोग्राम का सीएनजी फ्यूल-टैंक लगा है। फ्यूल-टैंक का प्लेसमेंट सीट के नीचे बूट-स्पेस वाली जगह पर किया गया है। इस दिवाली आप नए Jupiter 125 CNG की राइड कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें: रेल से कारें भेजकर मारुति सुजुकी ने बनाया नया रिकॉर्ड, भेजी 5.18 लाख गाड़ियों

First published on: Jun 08, 2025 06:00 AM

संबंधित खबरें