---विज्ञापन---

TVS की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक जल्द होगी लॉन्च, Kinetic E-Luna से होगा आमना-सामना

TVS अब अपनी पॉपुलर मोपेड को इलेक्ट्रिक अवतार में लेकर आ रही है, इसका सीधा मुकाबला इलेक्ट्रिक लूना से होगा। नये मॉडल को 2W और 3W बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अनुमानित कीमत 75 हजार रुपये के आस-पास इसकी कीमत जा सकती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 24, 2024 18:07
Share :

TVS Electric XL Update: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च होने का सिलसिला जारी है। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर के नये मॉडल तेजी से लॉन्च हो रहे हैं। कुछ समय पहले कायनेटिक में अपनी नई इलेक्ट्रिक लूना को बाजार में पेश किया था जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब TVS Holding Limited अपनी Electric XL को लॉन्च करने जा रही है। इसके लिए Electric XL का नाम की रजिस्टर्ड करवाया लिया गया है। सोर्स के मुताबिक इसे इस साल सितम्बर तक लॉन्च किया जा सकता है।

इस समय TVS XL पेट्रोल मॉडल  की कीमत 46 हजार रुपये से शुरू होती है। लेकिन TVS XL EV या TVS E-XL की कीमत मौजूदा पेट्रोल मॉडल से करीब 20 हजार रुपये महंगी हो सकती है। यानी कीमत करीब 75 हजार रुपये के आस-पास इसकी कीमत जा सकती है। आपको बता दें कि नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है। अब ऐसे में यहां मुकबला काफी तगड़ा हो सकता है।

---विज्ञापन---

बैटरी पैक ऑप्शन

TVS Electric XL को 2W और 3W बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन स्पेस से लेकर फीचर्स में जरूर कुछ नया देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि हर महीने XL 100 की बढ़िया बिक्री हो रही है। इस समय XL 100 सबसे सस्ती मोपेड है और यह छोटे बिजनेस में काफी फायदेमंद है। इस पर काफी सामान रखा जा सकता है। इस साल सितम्बर तक इसे लॉन्च किया का सकता है। लेकिन अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक लूना की बढ़ रही है मांग

नई इलेक्ट्रिक लूना की डिमांड इस समय काफी अच्छी चल रही है। इसमें दो बैटरी पैक दिए हैं। सिंगल चार्ज पर यह 110 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। फुल चार्ज होने में इसे करीब 4 घन्टे का समय लगता है । इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। नई इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 69,990 रुपये है। इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रतिकिमी है। इलेक्ट्रिक लूना में सामन रखने के लिए आगे की तरफ काफी अच्छा स्पेस दिया है। इस  पर आप 150 किलोग्राम तक का सामान लोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में क्यों सबसे ज्यादा बिकती हैं 100cc बाइक, जानें 5 बड़े कारण

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: May 24, 2024 06:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें