Triumph Daytona 660 details in hindi: ट्रायम्फ अपनी पावरफुल बाइक Daytona 660 को लॉन्च करने वाला है। ग्लोबल लॉन्च से पहले इसका टीजर जारी हुआ है। कंपनी अपनी इस फ्यूचरिस्टिक बाइक को 9 जनवरी 2024 को लॉन्च करेगी। यह लॉन्ग रूट हाई परफॉमेंस बाइक है। इस बाइक में 660cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है। यह कंपनी की हाई स्पीड बाइक है, जो चंद सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। बाइक में ग्राफिक्स के साथ डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
फ्रंट में USD फ्रंट फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन
Triumph Daytona 660 में ट्रिपल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो हाई पावर जनरेट करता है। जानकारी के अनुसार यह बाइक अपने जानदार इंजन के साथ 80 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। कंपनी अपनी इस बाइक में स्पिप्ट सीट को ऑफर कर रही है। इसमें दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। बाइक में सभी एलईडी लाइट मिलती हैं। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। Triumph Daytona 660 में बिग साइज फ्रंट लुक है जो इसे रेसर लुक देता है। उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए इसके फ्रंट में USD फ्रंट फ्रोक और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसमें कई राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। बाइक में बड़ी हेडलाइट के साथ सिंपल हैंडलबार दिया गया है।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Triumph की Daytona 660 और अन्य बाइक्स
6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
फिलहाल कंपनी ने अपनी Triumph Daytona 660 के पावरट्रेन और कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बाइक में लॉन रूट के सफर के लिए करीब 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है।इसकी सीट हाइट 805 mm की मिलने की उम्मीद है। यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिल सकती है। यह करीब 15 kmpl की माइलेज देगी। इसमें ट्यूबलेस टायर और स्टाइलिश लुक एग्जॉस्ट दिया गया है। बाइक में चेन पर कवर नहीं है। इसमें आगे हेडलाइट में दो बड़ी लाइटें हैं।