---विज्ञापन---

Innova Hycross से आधी कीमत पर मिलेगी Toyota की ये नई SUV, 20 kmpl की माइलेज और बहुत कुछ…

Toyota की इस नई कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलेगा। ये कार ऑटोमैटिक टांसमिशन में आएगी। कार में चार कलर ऑप्शन और 6 स्पीड गियरबॉक्स ऑफर किया जा सकता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 15, 2024 17:59
Share :
Toyota cars
Toyota cars

Toyota Veloz may launch soon details in hindi: टोयोटा की बिग साइज SUV सेगमेंट में अलग ही धाक है, कंपनी की Toyota Innova हाई सेल कार है, इसमें कई ट्रिम अवेलेबल हैं। इस कार का लेटेस्ट मॉडल Toyota Innova Hycross शुरुआती कीमत 24.85 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। अब टोयोटा लवर्स के लिए अच्छी खबर है, दरअसल, कंपनी एक मिड सेगमेंट लेवल की एसयूवी लाने पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नई कार शुरुआती कीमत 14 से 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।

ये 7 Seater मल्टी पर्पज Car होगी 

इस नई कार का नाम Toyota Veloz है, फिलहाल ये ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल है। अनुमान है कि ये कार दिसंबर 2024 तक इंडिया में पेश की जा सकती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी डिलीवरी डेट के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बताया जा रहा है कि ये 7 Seater Car है, जिसमें हाई पावर पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी आएगी, जिसे लॉन्ग रूट पर चलाना आसान होगा। ये मल्टी पर्पज कार है, जिसमें सात सवारी के साथ ज्यादा सामान लेकर सफर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---
Veloz Key 
Highlights
Fuel Type Petrol
Transmission Automatic
Body Type MPV

 

Toyota Veloz में 3-row सीट ऑप्शन मिलेगा

Toyota Veloz मिड साइज एमपीवी कार है, जिसकी लंबाई 4475 mm, चौड़ाई 1775 mm और हाइट 1770 mm की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये 3-row बिग साइज कार होगी, जिसमें कैप्टन सीट भी ऑफर की जा सकती है। इस धाकड़ कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा। इमसें टर्बों इंजन भी ऑफर किया जा सकता है। कार में 17 इंच के अलॉय व्हील ऑफर किए जाएंगे, जो इसके लुक्स को हाई एंड लुक्स देंगे। इस न्यू जनरेशन कार में एलईडी लाइट और बड़ी टेललाइट मिलेंगी। बताया जा रहा है कि इस कार में 20 kmpl तक की माइलेज मिलेगी।

 

Toyota Veloz में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

हाई स्पीड के लिए टोयोटा की इस कार में 4 सिलेंडर 16-valve इंजन मिलेगा। यह कार हाई पिकअप के लिए 106 PS की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी। कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इस जबदस्त कार में वायरलेस चार्जर, 3 ड्राइव मोड और 9-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा। यह कार एम्बिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे न्यू जनरेशन फीचर्स के साथ मिलेगी।

 

Toyota Veloz में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स

टोयोटा की इस धाकड़ कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, और लेन-डिपार्चर अलर्ट का फीचर दिया गया है। ये कार प्री-कोलिजन सिस्टम के साथ आती है, जिससे हादसों से बचाव करने में मदद मिलती है। कार में हिल होल्ड असिस्ट का ऑप्शन है, जो ढलान पर कार को पीछे खिसकने से रोकता है। टोयोटा की इस कार में ब्लाइंड-सॉफ्ट मॉनिटरिंग सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। ये कार शुरुआत में पर्ल व्हाइट, पर्पलिश सिल्वर, मेटैलिक ब्लैक और डार्क रेड मेटालिक जैसे 4 अट्रैक्टिक कलर में ऑफर की जाएगी। बाजार में ये सात सीट कार Kia Carens और Maruti XL6 को टक्कर देगी।

 

Kia Carens का स्पेसिफिकेशन

Kia Carens 
Car Specifications
Price
Rs. 13.10 Lakh onwards
Engine
1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Safety
3 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual, Clutchless Manual (IMT) & Automatic
Seating Capacity 6 & 7 Seater

Kia Carens में आते हैं ये फीचर्स

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।
  • कार में 216 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • कार में आठ मोनोटोन कलर ऑप्शन मिलते हैं।
  • किआ की इस कार में हवादार फ्रंट सीटें और सिंगल-पैन सनरूफ मिलती है।

 

Maruti XL6 का स्पेसिफिकेशन

Maruti XL6
Car Specifications:
Engine 1462 cc
Safety
3 Star (Global NCAP)
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 6 Seater

 

ये भी पढ़ें: Tata Nexon में मिलेगा महंगी गाड़ियों वाला ये फीचर, मानसून में कार चलाने का दोगुना होगा मजा…

ये भी पढ़ें: अब Toyota Fortuner का क्या होगा? आ गई Nissan की नई कार, 16 इंच के टायर और 550 लीटर का बूट स्पेस

ये भी पढ़ें: Maruti की इस 5 Seater Car में आखिर ऐसा क्या? जो हर महीने बिक रही हजारों, जानें कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 15, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें