Toyota Land Hopper: टोयोटा ने हाल ही में अपनी नई Land Cruiser Prado को पेश किया था। कंपनी ने इसके साथ ही अपनी एक छोटी ऑफ-रोडर SUV की भी घोषणा की है। कहा जा रहा है ये नई SUV लैंड क्रूजर प्राडो और Land Cruiser 300 के साथ लैंड क्रूजर लाइन-अप के तहत ही लॉन्च होगी। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस नई SUV का नाम टोयोटा लैंड हॉपर हो सकता है। आइये इस नई SUV के बारे में विस्तार से जानते हैं।
टोयोटा लैंड हॉपर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आगामी एसयूवी को मार्केट के बेस पर अलग-अलग नाम मिलेंगे, बिल्कुल हाल ही में लॉन्च हुई लैंड क्रूजर प्राडो की तरह, इसे उत्तरी अमेरिकी बाजार में लैंड क्रूजर 250 के रूप में जाना जाएगा। जबकि इस एसयूवी को जापान में लैंड हॉपर नाम से लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि टोयोटा ने इस साल अगस्त में जापानी पेटेंट कार्यालय के साथ इस नाम को ट्रेडमार्क कराया था।
लैंड क्रूजर प्राडो के अनावरण कार्यक्रम में, टोयोटा के डिजाइन प्रमुख साइमन हम्फ्रीज़ ने इस मॉडल पर संकेत देते हुए कहा कि ग्राहक चाहते हैं कि लैंड क्रूजर ब्रांड रिलेवेंट बना रहे और टोयोटा यह सुनिश्चित करेगी कि “लैंड क्रूज़र ब्रांड अधिक किफायती हो”। आगामी एसयूवी के साथ, टोयोटा अन्य बाजारों के लिए एक अलग नाम के साथ मॉडल को पेश करने की रणनीति अपना सकता है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp Pay से पैसे भेजना मैसेज भेजने जितना आसान, Paytm से कितना बेहतर?
टोयोटा लैंड हॉपर डिजाइन और पावरट्रेन
कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि टोयोटा अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट क्रूजर को अपने EV मॉडल्स के साथ पेश कर सकता है। टीजर वीडियो से इस बात का खुलासा हुआ है कि इस एसयूवी में एक बॉक्सी और अपराइट डिजाइन देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी तक एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस SUV में सामने की ओर सी-शेप का लाइट सिग्नेचर देखने को मिल सकता है।
लीक्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक इस लैंड हॉपर एसयूवी का आकार कोरोला क्रॉस के जैसा ही होने की उम्मीद है, जो लगभग 4.4 मीटर लंबी होने वाला है। हालांकि कॉन्सेप्ट और टीजर के बीच एक बड़ा डिफरेंस देखा गया है। टीजर में टेलगेट पर एक एक्स्ट्रा व्हील लगा हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक टोक्यो इसे पेश कर सकती है।