---विज्ञापन---

ऑटो

नई Toyota Land Cruiser FJ: दमदार ऑफ-रोडर अब कॉम्पैक्ट साइज में, 2026 में होगी लॉन्च

Toyota ने नई Land Cruiser FJ SUV को ग्लोबली पेश किया है. यह कॉम्पैक्ट SUV Land Cruiser की ऑफ-रोड ताकत को छोटे साइज में लाती है. इसमें 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन, Toyota Safety Sense फीचर्स और दो फ्रंट डिजाइन ऑप्शंस मिलते हैं. लॉन्च मिड-2026 में जापान से शुरू होगी.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 23, 2025 14:02
Land Cruiser की विरासत, अब छोटे आकार में.
Land Cruiser की विरासत, अब छोटे आकार में.

Toyota Land Cruiser FJ: टोयोटा ने अपनी मशहूर SUV सीरीज का एक नया सदस्य पेश किया है Toyota Land Cruiser FJ. यह नई SUV क्लासिक Land Cruiser की पहचान और ताकत को बरकरार रखते हुए, इसे एक कॉम्पैक्ट और यूजर-फ्रेंडली साइज में लेकर आई है. कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर ग्लोबल स्तर पर पेश किया है और इसकी लॉन्चिंग मिड-2026 में सबसे पहले जापान में होगी, उसके बाद इसे अन्य देशों में भी उतारा जाएगा.

डिजाइन- क्लासिक लुक के साथ मॉर्डन टच

Land Cruiser FJ का डिजाइन इसकी बड़ी सिबलिंग SUVs LC 300, 70 और 250 सीरीज से प्रेरित है. इसका बॉक्सी शेप, उभरे हुए व्हील आर्च और टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील इसे एक क्लासिक ऑफ-रोडर लुक देता है. SUV दो अलग-अलग फ्रंट डिजाइन विकल्पों के साथ आती है एक में राउंड हेडलाइट्स हैं जबकि दूसरे में रेक्टैंगुलर यूनिट्स, जिससे खरीदार अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं.

---विज्ञापन---

रग्ड फीचर्स- असली ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार

Toyota ने बताया है कि FJ को असली ऑफ-रोड परफॉर्मेंस को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह कंपनी की IMV सीरीज प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे खासतौर पर मजबूती और टिकाऊपन के लिए जाना जाता है. इसका व्हीलबेस 2,580mm का है, जो Land Cruiser 250 से 270mm छोटा है. इस वजह से SUV का टर्निंग रेडियस सिर्फ 5.5 मीटर है, जिससे यह संकरी जगहों पर भी आसानी से घूम सकती है.

डायमेंशन्स- कॉम्पैक्ट पर दमदार

नई FJ की लंबाई 4,575mm, चौड़ाई 1,855mm, और ऊंचाई 1,960mm रखी गई है. इसका साइज भले ही छोटा हो, लेकिन इसका रोड प्रेजेंस बिल्कुल भी कम नहीं है. SUV के फ्रंट और रियर पर रिमूवेबल बंपर्स दिए गए हैं, जिससे ऑफ-रोडिंग के दौरान अगर कोई हिस्सा डैमेज हो जाए, तो उसे आसानी और सस्ते में बदला जा सके.

---विज्ञापन---

कस्टमाइजेशन- अपनी पसंद से बनाएं और भी खास

Toyota इस SUV के लिए कई एक्सेसरी ऑप्शंस भी दे रही है, जैसे कि रॉक रेल्स, रूफ-माउंटेड ARB रैक, रेज्ड एयर इंटेक, और टेलगेट पर MOLLE पैनल्स ताकि यूजर अपने एडवेंचर गियर को आसानी से स्टोर कर सकें. ये फीचर्स इसे हार्डकोर ऑफ-रोडर्स के लिए और भी आकर्षक बनाते हैं.

इंटीरियर- मजबूती के साथ आधुनिक सुविधाएं

अंदर से भी Toyota Land Cruiser FJ अपने रग्ड डीएनए को बरकरार रखती है. इसमें चंकी स्टीयरिंग व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और वाइड इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए फिजिकल नॉब्स और मजबूत गियर शिफ्टर इसके यूजर-फ्रेंडली डिजाइन को दिखाते हैं.

सेफ्टी फीचर्स- Toyota Safety Sense से लैस

सेफ्टी के मामले में FJ किसी से कम नहीं है. इसमें Toyota Safety Sense का पूरा पैकेज स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है, जिसमें एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, और प्रि-कोलिजन ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं.

इंजन- भरोसेमंद और टेस्टेड परफॉर्मेंस

नई Toyota Land Cruiser FJ में 2.7-लीटर 2TR-FE फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 161hp की पावर और 246Nm टॉर्क पैदा करता है. इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पार्ट-टाइम 4WD सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. यह वही इंजन है जो पहले Toyota की लोकप्रिय गाड़ियों जैसे Innova Crysta और Fortuner में भी इस्तेमाल हो चुका है. उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में Toyota इसमें अन्य पावरट्रेन विकल्प भी पेश करेगी.

एक नया चेहरा, पुरानी ताकत के साथ

Toyota Land Cruiser FJ उन लोगों के लिए है जो ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं लेकिन बड़े साइज वाली SUV नहीं चाहते. यह SUV अपनी विरासत, भरोसेमंद परफॉर्मेंस और मॉडर्न डिजाइन के साथ Land Cruiser फैमिली में एक नया और रोमांचक अध्याय जोड़ती है.

ये भी पढ़ें- दिवाली के बाद दिल्ली की हवा बहुत खराब, जानिए GRAP के तहत कौन सी गाड़ियां होंगी बैन

First published on: Oct 23, 2025 01:54 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.