Toyota Hilux pickup truck with mild hybrid tech: टोयोटा एसयूवी सेगमेंट में कम्फर्ट, लॉन्ग रूट और ऑफरोडिंग अलग-अलग सेगमेंट में गाड़ियां ऑफर करता है। सिटी की स्मूथ सड़कें हो या फिर खराब रास्ते बाजार में कंपनी का एक पावरफुल 4×4 एसयूवी है Toyota Hilux. अब कंपनी अपने इस धाकड़ पिकअप ट्रक में माइल्ड हाइब्रिड वर्जन लेकर आने वाला है। यह नया वर्जन गाड़ी के इंजन को एडिशन पावर जनरेट करके देगा। जानकारी के अनुसार Hilux में 48 volt का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा। यह इंजन पावर के अलावा एडिशन 16 bhp की पावर और 65 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें toyota hilux mild hybrid
तीन वेरिएंट और छह मोड
साल 2024 के मध्य तक यह पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। इसके बाद इसके भारत में आने का अनुमान है। बता दें फिलहाल बाजार में मौजूद Toyota Hilux pickup में जबरदस्त 2.8 लीटर का डीजल इंजन मिलता है। इसमें Dirt, Mud, Rock, Sand, Deep Snow और Automatic कुल छह मोड़ मिलते हैं। इसमें 27.5 इंच की Water wading क्षमता है। यह 5 सीटर मल्टी पर्पज कार है, जिसमें अधिक सामान के साथ लोग सफर कर सकते हैं। फिलहाल बाजार में इसके तीन वेरिएंट आते हैं। Toyota Hilux का बेस मॉडल 30.41 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक मिलते हैं।
Toyota Hilux में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर
Toyota Hilux में हिल होल्ड असिस्ट का फीचर मिलता है। यह फीचर ऊंचाई पर व्हीकल को पीछे खिसकने से कंट्रोल करने में मदद करता है। अभी इस पिकअप ट्रक में 201 bhp की पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क निकलता है। इसमें सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम कारों के चारों पहियों को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। टोयोटा इसमें पांच कलर ऑफर कर रहा है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग और मिडल रियर थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट सिस्टम मिलता है।