---विज्ञापन---

ऑटो

2026 में कार खरीदारों की लगेगी लॉटरी! EV से लेकर हाइब्रिड तक नए साल में ये गाड़ियां होंगी लॉन्च

साल 2026 की शुरुआत भारतीय ऑटो मार्केट के लिए बेहद खास रहने वाली है. जनवरी से मार्च के बीच कई नई कारें लॉन्च होंगी, जिनमें हाइब्रिड SUVs, फुली इलेक्ट्रिक मॉडल और फेसलिफ्टेड पॉपुलर गाड़ियां शामिल हैं. बेहतर फीचर्स, लंबी रेंज और एडवांस सेफ्टी के साथ ये कारें खरीदारों को कई नए विकल्प देंगी. देखते लिस्ट में कौन-सी गाड़ियां शामिल हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 15, 2025 11:22
नए साल में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार ये कारें.(Photo- AI Gemini)

Upcoming Cars in India 2026: साल 2026 भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है. जनवरी से मार्च के बीच कई ऐसी नई कारें लॉन्च होने वाली हैं, जिनमें दमदार फीचर्स, बेहतर कंफर्ट और एडवांस सेफ्टी देखने को मिलेगी. हाइब्रिड SUVs से लेकर फुली इलेक्ट्रिक कारों तक, आने वाला साल हर तरह के ग्राहकों को कुछ न कुछ नया देने वाला है. अगर आप नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आने वाले मॉडल्स जरूर आपकी लिस्ट में शामिल होने चाहिए.

2026 में लॉन्च होने वाली कारें

Renault New Duster

---विज्ञापन---

Renault की मशहूर Duster एक बार फिर नए अवतार में वापसी करने जा रही है. जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाली यह SUV पहले से ज्यादा बोल्ड डिजाइन और हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है. मजबूत रोड प्रेजेंस और भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए यह कार खास मानी जा रही है. इसकी अनुमानित कीमत 10 से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Maruti Suzuki eVitara 

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी फरवरी 2026 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक SUV eVitara लॉन्च कर सकती है. इस कार से लंबी रेंज और भरोसेमंद बिल्ड क्वालिटी की उम्मीद की जा रही है. एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज इसे इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए आकर्षक विकल्प बना सकती है. इसकी संभावित कीमत 18 से 22 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है.

Tata Sierra EV

टाटा मोटर्स जनवरी 2026 में Sierra नाम को एक नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है. यह SUV पुराने दौर की यादों के साथ मॉडर्न डिजाइन और नई तकनीक का मेल होगी. लंबी रेंज और दमदार लुक्स के साथ यह कार EV सेगमेंट में खास पहचान बना सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 20 से 24 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

Mahindra XUV700 Facelift 

महिंद्रा की XUV700 पहले से ही भारतीय बाजार में काफी पॉपुलर है और जनवरी 2026 में इसका फेसलिफ्ट वर्जन आ सकता है. नए मॉडल में इंटीरियर अपडेट, एडवांस ADAS फीचर्स और बेहतर टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. यह SUV 5 और 7-सीटर ऑप्शन में आएगी और इसकी अनुमानित कीमत 15 से 26 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसे Mahindra XUV 7XO के नाम से लॉन्च किया जाएगा.

Kia Seltos EV

मार्च 2026 में किआ अपनी इलेक्ट्रिक SUV Seltos EV को लॉन्च कर सकती है. यह उन ग्राहकों के लिए होगी जो पेट्रोल से इलेक्ट्रिक की ओर शिफ्ट करना चाहते हैं. आधुनिक फीचर्स और अच्छी रेंज के साथ यह कार EV बाजार में मजबूत विकल्प बन सकती है. इसकी संभावित कीमत 15 से 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.

Toyota Urban Cruiser EV

टोयोटा फरवरी 2026 में Urban Cruiser का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश कर सकती है. यह कार मारुति eVitara के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और लंबी रेंज के साथ आएगी. भरोसेमंद ब्रांड वैल्यू और मजबूत परफॉर्मेंस के कारण यह EV सेगमेंट में खास चर्चा में रह सकती है. इसकी अनुमानित कीमत 9 से 13 लाख रुपये बताई जा रही है.

Honda Elevate Hybrid

होंडा मार्च 2026 में Elevate का हाइब्रिड वर्जन लॉन्च कर सकती है. यह कार खास तौर पर बेहतरीन माइलेज और स्मूद ड्राइविंग के लिए जानी जा सकती है. होंडा की हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इसे फ्यूल एफिशिएंसी के मामले में मजबूत बनाती है. इसकी अनुमानित कीमत 13 से 18 लाख रुपये के बीच हो सकती है.

ये भी पढ़ें- टॉप-5 बेस्ट 7-सीटर कारें: बजट में मिलेंगे स्पेस और कम्फर्ट, 6 लाख से भी कम है तीसरी गाड़ी की कीमत

First published on: Dec 15, 2025 11:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.