---विज्ञापन---

Nitrogen Air गर्मी में वाहन के टायरों के लिए वरदान, मिलते हैं 5 चौंकाने वाले फायदे

Nitrogen Air: अगर आप अपनी गाड़ी के सभी टायरों में नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन हवा भरवाते हैं तो आपको 5 ऐसे जबरदस्त फायदे मिलेंगे जो आपकी गाड़ी की माइलेज बढ़ाने से लेकर लाइफ भी बढ़ा सकते हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 16, 2024 15:12
Share :

Nitrogen Air vs Normal Air in Tyres: इस समय गर्मी काफी तेजी से पड़ रही है। गर्मी की वजह से गाड़ियों में आग लगने से लेकर टायरों के ब्लास्ट होने की घटनायें सामने आ रही हैं। टायरों की सेफ्टी के लिए आजकल नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन हवा भरवाने के लिए कहा जाता है।  अगर आप अपनी गाड़ी के सभी टायरों में नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन हवा का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 चौंकाने वाले फायदे मिलेंगे, और सबसे बड़ी बात गर्मी में टायर के ब्लास्ट होने का भी खतरा काफी हद तक कम हो जायेगा। आइये जानते हैं…

 नाइट्रोजन हवा नहीं होती लीक

जब आप टायरों में नाइट्रोजन हवा भरवाते हैं तो ये जल्दी से लीक नहीं होती और लम्बे समय तक टायर में रहती है। जबकि नॉर्मल हवा बारबार लीक होती रहती हैं जिसकी वजह से हर हफ्ते आपको फिर से हवा भरवानी पड़ती है। अब लोगों की लाइफ इतनी ज्यादा बिजी हो गई है टायरों में हवा भरवाने में आलस आता है।

---विज्ञापन---

 टायर सिकुड़ता नहीं

जिन टायरों में नॉर्मल हवा भरी होती है उन पर जब लोड पड़ता है तो हीट जनरेट होती है जिसकी वजह से नुकसान होता है और टायर के फटने की संभावना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं नॉर्मल हवा होने पर टायर के अंदर प्रेशर कम हो जाता है और टायर में हवा कम हो जाती है जबकि नाइट्रोजन हवा के साथ ऐसा नहीं होता है नाइट्रोजन का ट्रेम्प्रेचर कम होता हैटायर सिकुड़ता नहीं है। इसे में टायरों की परफॉरमेंस भी बढ़ जाती है

---विज्ञापन---

जंग लगने का खतरा नहीं होता

जिन टायरों में नॉर्मल हवा भरी होती है उन टायरों के अंदर नमी भी रहती है। नमी होने की वजह से रिम(व्हील) को जंग लगने का खतरा बना रहता है और लाइफ भी कम हो जाती है। रिम जल्दी खराब हो जाते हैं। जबकि  जिन टायरों में नाइट्रोजन हवा भरी होती है उनके सतह ऐसी जो समस्या नहीं होती और टायरों के साथ रिम की लाइफ भी लंबी रहती है।

बेहतर माइलेज

अगर आपकी गाड़ी के टायरों में नॉर्मल हवा की जगह नाइट्रोजन भरी हुई है तो माइलेज पर भी फर्क पड़ता है। एक्सपर्ट का मानना है कि ये नाइट्रोजन हल्की होती है और इसी वजह से गाड़ी की परफॉरमेंस काफी बेहतर हो जाती है साथ इंजन पर लोड कम पड़ता है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत कम होती है और आपको मिलती है जबरदस्त माइलेज।

बढ़ जाती है टायरों की लाइफ

नॉर्मल एयर के मुकाबले नाइट्रोजन भरने से टायरों की लाइफ काफी अच्छी हो जाती है। टायर ख़राब नहीं होते साथ ही सिटी से लेकर हाईवे पर भी आपको बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है। जबकि नॉर्मल हवा से टायर की बैलेंसिंग जल्दी खराब होती है और टायर कम चलते हैं। कुछ पेट्रोल पंप पर यह हवा नाइट्रोजन हवा फ्री होती है जबकि कुछ जगह आपको पैसे देने होते हैं।

यह भी पढ़ें: चट्टान जैसी मजबूती मिलती है इन 5 SUVs में, आंख बंद करके खरीद लो

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jun 16, 2024 11:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें