---विज्ञापन---

भारत में सबसे ज्यादा बिकी ये 5 SUV, ब्रेजा को पीछे छोड़ No.1 बनी ये SUV

Best Selling SUV: टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में Hyundai, Maruti और Mahindra जैसी कार कंपनियां शामिल हैं। सितंबर की तरह पिछले महीने भी हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़ते हुए नंबर वन पर अपनी जगह बना ली है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 9, 2024 19:12
Share :

Top 5 Best Selling SUV:  भारत में SUV गाड़ियों की बिक्री खूब हो रही है। कॉम्पैक्ट एसयूवी से लेकर मिड साइज एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ रही है। टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में Hyundai, Maruti और Mahindra जैसी कार कंपनियां शामिल हैं। सितंबर की तरह पिछले महीने भी हुंडई क्रेटा ने सबको पछाड़ते हुए नंबर वन पर अपनी जगह बना ली है। Hyundai Creta ने पिछले महीने 17,497 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,077 यूनिट्स की बिक्री हुई पिछले साल की तुलना में कंपनी ने इस बार 4420 यूनिट्स की बिक्री हुई अक्टूबर महीने क्रेटा का मार्केट शेयर 9.58% रहा है।

दूसरे नंबर मारुति सुजुकी ब्रेजा ने अपनी जगह बनाई है। पछले महीने ब्रेजा की 16,565 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल इसी महीने में इस गाड़ी को 16,050 ग्राहकों ने ख़रीदा था। पिछले महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो को पीछे छोड़ते हुए मारुति सुजुकी फ्रोंक्स तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। पिछले महीने इस गाड़ी को 16,419 ग्राहकों ने ख़रीदा था। जबकि पिछले साल इसे सिर्फ 11,357 ग्राहक मिले थे। चौथे नंबर पर टाटा पंच रही, इस गाड़ी की बीते महीने 15,740 यूनिट्स की बिक्री हुई।  पांचवे नंबर पर ,महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज ने अपनी जगह बनाई है। बीते  महीने कंपनी ने इसकी 15,677  यूनिट्स की बिक्री की।

---विज्ञापन---

क्यों बढ़ रहा है SUV का क्रेज

आजकल भारत में SUVs की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। अब कम बजट में SUV आने लगी हैं।  सेडान और  हैचबैक की तुलना में SUV को ड्राइव करना इजी है। हाई ग्राउंड क्लीयरेंस की वजह से खराब रास्तों को आप आसानी से पार कर जाते हैं। बेहतर सीटिंग पोजीशन हाई होने से ड्राइव करने में मज़ा आता है। इतना ही नहीं परफॉरमेंस के मामले में भी SUVs काफी दमदार साबित होती हैं।  इसलिए हैचबैक और सेडान की जगह अब ज़माना SUV का है।

---विज्ञापन---

Hyundai Creta की है सबसे ज्यादा डिमांड 

हुंडई क्रेटा इस समय देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इंजन की बात करने तो क्रेटा में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.5L MPi पेट्रोल इंजन, 1.5L U2 CRDi डीजल इंजन और 1.5L टर्बो GDi पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। इसमें बढ़िया स्पेस से लेकर कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया है। इस गाड़ी में 10.25-इंच का डिस्प्ले लगा है। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सराउंड व्यू मॉनिटर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। Creta की कीमत 11 लाख से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: आधी रह गई इस SUV की बिक्री, नहीं मिल रहे ग्राहक, कभी Creta को दी थी कांटे की टक्कर, जानें कारण

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Nov 09, 2024 07:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें