Top 125cc Bikes: भारत में 125cc बाइक सेगमेंट अब काफी बड़ा हो चुका है। यह एक ऐसा सेगमेंट में जो यूथ को काफी पसंद आता है। 125 cc इंजन वाली बाइक्स में आपको बेहतर माइलेज के साथ दमदार परफॉरमेंस भी मिलती है। इस सेगमेंट में सिंपल और स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक्स आपको आसानी से मिल जायेंगी।
यहां हम आपको 5 सबसे शानदार बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं जो डेली यूज़ के साथ-साथ हाईवे पर भी बढ़िया प्रदर्शन करती हैं। साथ ही साथ इनका Running cost भी कम है और ये आपके बजट में भी फिट रहेंगी।
Bajaj CT 125X
- इंजन: 125cc
- माइलेज: 59.6 kmpl
- कीमत: 77,216 रुपये
बजाज ऑटो ने खास छोटे कस्बों और गांवों के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए CT 125X को बाजार में उतारा था। यह हैवी ड्यूटी बॉडी के साथ आती है। इस बाइक का डिजाइन सिम्पल है लेकिन बॉडी ग्राफिक्स इसे बेहतर फील देने में मदद करते हैं। बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 77 हजार रुपये से शुरू होती है। इसमें 125cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 10 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 59.6 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसके फ्रंट टायर में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके दोनों टायर्स 17 इंच के हैं। इसमें हेडलाइट गार्ड, इंजन क्रैश गार्ड और पीछे लगेज रैक भी दिया गया है।
Hero Super Splendor
- इंजन:125cc
- माइलेज:55 kmpl
- कीमत: 80,848रुपये
हीरो की सुपर स्पलेंडर प्लस फैमिली क्लास को खूब पसंद आती है। इसमें 124.7ccका इंजन दिया है जो 10.7bhp और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसके फ्रंट टायर में 240mm Disc और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें 18 इंच के टायर्स लगे हैं। डेली यूज़ के हिसाब से यह एक अच्छी बाइक है।
अगर आप आपके साइड स्टैंड पर बाइक को पार्क किया है तो यह स्टार्ट नहीं होगी,सेफ्टी के लिए यह एक अच्छा फीचर है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं। बाइक की कीमत 80,848 रुपये से शुरू होती है।
Honda Shine 125
- इंजन:125cc
- माइलेज:55 kmpl
- कीमत: 79,800 रुपये
125cc बाइक सेगमेंट में होंडा शाइन काफी पसंद की जाती है। हर बार की तरह इस बार भी यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक बनी है। इस बाइक में लगा 124 cc का SI इंजन वाकई दमदार है। यह इंजन 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 km की माइलेज निकाल सकती है। बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 18 इंच के टायर्स लगे हैं। इस बाइक की कीमत 79,800 रुपये से शुरू होती है।
TVS Raider 125
- इंजन:125cc
- माइलेज:60 kmpl
- कीमत: 95,219 रुपये
टीवीएस की ररेडर 125 एक पावरफुल बाइक जरूर है लेकिन इसकी माइलेज इसका प्लस पॉइंट है। बाइक में 124.8 cc का इंजन लगा है जोकि 8.37 kW की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क देता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह बाइक 60 किलोमीटर की माइलेज ऑफ़र करती है और यह माइलेज रियर टाइम है। बाइक के दोनों टायर्स में 17 इंच के टायर्स लगे हैं।
Excited to share that TVS Motor Company has won big at Bike India Awards 2024!
TVS Raider Connected is ‘Bike Variant of the Year’, while TVS Apache RTR 310 bags ‘Reader’s Choice Bike of the Year’ & ‘Bike of the Year up to 350 cc’. Cheers to our commitment to excellence! #TVSM pic.twitter.com/xEnjZzPK6e— TVS Motor Company (@tvsmotorcompany) April 12, 2024
इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 5-इंच का TFT क्लस्टर मिलता है जोकि कई फीचर्स से लैस है। इस बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देने में मदद करती है। बाइक का डिजाइन अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश है। बाइक की कीमत 95,219 रुपये से शुरू होती है।
Hero Glamour Xtec
- इंजन:125cc
- माइलेज:60 kmpl
- कीमत: 85,218 रुपये
Hero Glamour Xtec अब पहले से बेहतर हो गई है। इसमें बढ़िया माइलेज से लेकर दमदार परफॉरमेंस मिलती है। इस बाइक में 125cc का इंजन लगा है जो 10.7 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है।
बाइक में अब फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया हुआ है जोकि ब्लूटूथ, Turn-by-Turn नेवीगेशन, इंटरनल USB चार्जर, Side-Stand इंजन cut off, Bank Angle Sensor और LED headlamp से लैस है। Hero Glamour Xtec की कीमत 85,218 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: Mahindra Scorpio N में फिर आई बड़ी खराबी! कंपनी ने उठाया ये कदम