4W Drive Cars: मारुति सुजुकी जिम्नी के ऐलान के बाद ही लोग इस न्यू जनरेशन कार का थार से कंपैरिजन कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर महिंद्रा थार अपना 5 डोर वेरिएंट लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए वेरिएंट को 15 अगस्त 2023 को पेश किया जा सकता है।
कैमोफ्लैज को किया गया स्पॉट
जानकारी के मुताबिक थार के नए 5 डोर वेरिएंट में एडवांस फीचर्स मिलेंगे। फिलहाल कंपनी इसे बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं कर रही है। इससे पहले इसके कैमोफ्लैज को कई बार इंडिया की सड़कों पर टेस्टिंग करते देखा जा चुका है। लोग बेसब्री से अपनी इस पसंदीदा कार के नए वर्जन का इंतजार कर रहे हैं।
शुरूआती कीमत 15 लाख
नए वर्जन में नया हेडलाइनर, फ्रंट आर्मरेस्ट, सनग्लास होल्डर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ लंबा व्हीलबेस मिल सकता है। अभी थार में 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलता है। इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी विकल्प है। इसमें 4×4 और 4×2 दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। अनुमान है यह ऑफ रोडिंग एसयूवी शुरूआती कीमत 15 लाख एक्स शोरूम में बाजार में मिलेगी।