---विज्ञापन---

ऑटो

इंतजार खत्म! अप्रैल में आएगी Tesla की पहली इलेक्ट्रिक कार! इतनी होगी कीमत

Tesla EV in India: टेस्ला की भारत में एंट्री अप्रैल 2024 में होगी। कंपनी बर्लिन में टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने और उन्हें भारत में बेचने की तैयारी कर है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 19, 2025 14:40

Tesla car in India: भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का इंतजार काफी समय से हो रहा है लें अब यह इंतजार खत्म हुआ। एलन मस्क की टेस्ला के लिए भारतीय कार बाजार में अब दस्तक देने जा रही है। इतना ही नहीं भारत में टेस्ला की तरफ से वैकेंसी निकल गई जिससे साफ हो गया था कि कंपनी जल्द ही यहां अपना काम शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की भारत में एंट्री अप्रैल 2024 में होगी। कंपनी बर्लिन में टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने और उन्हें भारत में बेचने की तैयारी कर है। सोर्स के मुताबिक भारत में टेस्ला 25,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है।

माना जा रहा है कि कंपनी भारत में पहले सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लाएगी। इसके पीछे कारण यही है कि बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना और लोगों के गैराज में जगह बनाना होगा। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला BYD से मना जा रहा है। BYD ने ग्लोबल मार्केट में भी टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला ने दिल्ली में एरोसिटी और मुंबई में BKC में कंपनी के ओनरशिप वाले शोरूम के लिए जगह को फाइनल रूप दे रही है। कंपनी जल्द से इसका ऑपरेशन भी शुरू करेगी।

---विज्ञापन---

tesla india launch

नौकरियों के लिए दिए विज्ञापन

टेस्ला ने मुंबई में नौकरियों के लिए विज्ञापन देना भी शुरू कर दिया है। इसमें स्टोर मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन और दूसरी जॉब प्रोफाइल शामिल हैं। 13 फरवरी को एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक लंबी बैठक की, बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, मस्क ने भी ट्वीट करके कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान की बात है।

---विज्ञापन---

मस्क ने फिलहाल भारत में मैन्युफैक्चिंग के लिए इच्छा नहीं जताई है, लेकिन टेस्ला इस साल भारत से एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य के कम्पोनेंट मंगा सकता है और आने वाले महीनों में यह संख्या काफी बढ़ सकती है। अगले तीन महीने में टेस्ला की किफायती इलेक्ट्रिक कार भारत में दौड़ेगी।

यह भी पढ़ें:  जोर-शोर से लॉन्च हुई Tata curvv को नहीं मिल रहे ग्राहक, 6 महीने में बुरी तरह गिरी बिक्री

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 19, 2025 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें