Tesla car in India: भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का इंतजार काफी समय से हो रहा है लें अब यह इंतजार खत्म हुआ। एलन मस्क की टेस्ला के लिए भारतीय कार बाजार में अब दस्तक देने जा रही है। इतना ही नहीं भारत में टेस्ला की तरफ से वैकेंसी निकल गई जिससे साफ हो गया था कि कंपनी जल्द ही यहां अपना काम शुरू कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला की भारत में एंट्री अप्रैल 2024 में होगी। कंपनी बर्लिन में टेस्ला प्लांट से इलेक्ट्रिक कारों को आयात करने और उन्हें भारत में बेचने की तैयारी कर है। सोर्स के मुताबिक भारत में टेस्ला 25,000 डॉलर (करीब 21 लाख रुपए) से कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक कार ला सकती है।
माना जा रहा है कि कंपनी भारत में पहले सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लाएगी। इसके पीछे कारण यही है कि बाजार में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाना और लोगों के गैराज में जगह बनाना होगा। टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का सीधा मुकाबला BYD से मना जा रहा है। BYD ने ग्लोबल मार्केट में भी टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला ने दिल्ली में एरोसिटी और मुंबई में BKC में कंपनी के ओनरशिप वाले शोरूम के लिए जगह को फाइनल रूप दे रही है। कंपनी जल्द से इसका ऑपरेशन भी शुरू करेगी।
नौकरियों के लिए दिए विज्ञापन
टेस्ला ने मुंबई में नौकरियों के लिए विज्ञापन देना भी शुरू कर दिया है। इसमें स्टोर मैनेजर, सर्विस एडवाइजर, सर्विस टेक्नीशियन और दूसरी जॉब प्रोफाइल शामिल हैं। 13 फरवरी को एलन मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक लंबी बैठक की, बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। वहीं, मस्क ने भी ट्वीट करके कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मिलना सम्मान की बात है।
मस्क ने फिलहाल भारत में मैन्युफैक्चिंग के लिए इच्छा नहीं जताई है, लेकिन टेस्ला इस साल भारत से एक अरब डॉलर से अधिक मूल्य के कम्पोनेंट मंगा सकता है और आने वाले महीनों में यह संख्या काफी बढ़ सकती है। अगले तीन महीने में टेस्ला की किफायती इलेक्ट्रिक कार भारत में दौड़ेगी।
यह भी पढ़ें: जोर-शोर से लॉन्च हुई Tata curvv को नहीं मिल रहे ग्राहक, 6 महीने में बुरी तरह गिरी बिक्री