---विज्ञापन---

Tata Punch या फिर Nissan की Magnite कौन सी SUV दमदार? पढ़ें कंपैरिजन

Tata Punch VS Nissan Magnite: मिड साइज फैमिली एसयूवी की मार्केट में काफी डिमांड है। इसी सेगमेंट में बाजार में दो धांसू कार हैं Tata की पंच और निशान की Magnite. पंच में जहां 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, Nissan की स्टाइलिश कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन दिया गया है। जानिए दोनों […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 29, 2023 10:26
Share :
Tata Punch VS Nissan Magnite
Tata Punch VS Nissan Magnite

Tata Punch VS Nissan Magnite: मिड साइज फैमिली एसयूवी की मार्केट में काफी डिमांड है। इसी सेगमेंट में बाजार में दो धांसू कार हैं Tata की पंच और निशान की Magnite. पंच में जहां 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, Nissan की स्टाइलिश कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन दिया गया है। जानिए दोनों गाड़ियों के फीचर्स और कीमत।

Nissan Magnite

यह कार पेट्रोल पर 100 PS की पावर देती है। कार में 8 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Nissan Magnite में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 160 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। Nissan Magnite में 1-लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है।

---विज्ञापन---

9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कंपनी अपनी इस जानदार कार में 19 kmpl की माइलेज मिलने का दावा करती है। कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन है। कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 10.94 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार में 9.0-इंच एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Tata Punch

Tata Punch में 115 Nm का पीक टॉर्क मिलता है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाती है। इस स्मार्ट कार में 150 kmph की टॉप स्पीड देता है। यह कार 366 लीटर के बड़े बूट स्पेस के साथ आती है। Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस कार में सिंगल पैनरूफ का एडवांस फीचर मिलता है। कार में सीएनजी का ऑप्शन भी है। यह कार  सीएनजी पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है।

कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस

कार में 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है। टाटा की पंच मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन में आती है। कार का पेट्रोल वर्जन 20.09 kmpl की माइलेज देता है। कार 88 PS की पावर देती है। कार का सीएनजी वर्जन 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। टाटा पंच में 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले लगाई गई है। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग और एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम मिलते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Sep 29, 2023 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें