कुछ समय पहले तक टाटा मोटर्स की सबसे सस्ती एसयूवी टाटा पंच बिक्री में नंबर वन पर रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है, बिक्री के मामले में इस पंच कमजोर साबित हो रही है। हर महीने इसकी बिक्री गिर रही है। पिछले महीने भी इसकी बिक्री में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। पंच अपने सेगमेंट की सबसे मजबूत SUV है और इसमें सॉलिड क्वालिटी देखने को मिलती है। लगातार गिर रही गिरावट के पीछे क्या कारण है ? आइये जानते हैं…
पंच की बिक्री में 21% की हुई गिरावट
पिछले महीने टाटा मोटर्स ने पंच की 14559 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल फरवरी में ही कंपनी ने इस कार की 18,438 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस बार 21% की गिरावट दर्ज की गई । पिछले साल की तुलना में कंपनी ने 3879 कम यूनिट्स की बिक्री हुई।
क्यों हुई गिरावट ?
टाटा पंच को भारत में आये हुए काफी समय आ गया, लेकिन अभी तक इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। और यही कारण है कि ग्राहक अब इससे थोड़ा बोर होने लगे हैं। ऐसे में ग्राहक अब दूसरे ऑप्शन तलाश रहे हैं। टाटा पंच पेट्रोल, CNG और EV में उपलब्ध है। इसमें फीचर्स बढ़िया हैं। स्पेस के मामले में भी यह गाड़ी निराश नहीं करती । 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।
टाटा पंच फेसलिफ्ट
टाटा मोटर्स जल्द हुई पंच का फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारा सकती है। इस बार नए मॉडल में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। कंपनी इसमें 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा सकती है। नए मॉडल में इस बार सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और 3 पॉइंट सीट बेलेट की सुविधा मिलेगी। टाटा पंच का सीधा मुकाबला हुंडई एक्सटर और निसान मैग्नाइट से होगा। ये दोनों ही SUVs डेली यूज के साथ लम्बी दूरी पर ये बेहतर प्रदर्शन करती हैं।
यह भी पढ़ें: टेस्ट ट्रैक पर Tata Harrier.ev ने दिखाया अपना दम, 500km की रेंज के साथ जल्द होगी लॉन्च