Tata Punch EV: टाटा ने पंच का ईवी वर्जन तैयार कर लिया है। हाल ही में इसका कैमोफ्लेज टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। यह कंपनी की मोस्ट अवेटेड एसयूवी कार है। जिसमें सिंगल चार्ज पर 315 किलोमीटर तक की रेंज मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि यह कार साल 2024 में फरवरी तक पेश कर दी जाएगी। इसमें 24 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। इस फ्यूचरिस्टिक कार में 19.2 kWh बैटरी पैक का भी विकल्प मिलेगा, जो 215 किलोमीटर तक की रेंज देगा। इस माइक्रो एसयूवी कार में सेफ्टी के लिए एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा।
10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म
Punch EV में LED हेडलाइट और DRL दिए जाएंगे। इसमें 10.25-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिटस्म मिलेगा। Tata Punch EV की लंबाई 3827 mm की होगी। इस कार की चौड़ाई 1742mm और व्हीलबेस 2445 mm की है। इसका चार्जिंग प्वाइंट सामने की तरफ रहेगा। इसमें पुरानी पंच से अलग अलॉय व्हील मिलेंगे। कार में टाटा पंच ईवी का लोगो दिया गया है। अनुमान है कि इसमें सनरूफ का ऑप्शन मिल सकता है। कार में जबरदस्त व्हीलबेस होने के चलते यह खराब रास्तों पर भी हाई परफॉमेंस देगी।
टू स्पोक स्टीयरिंग
कार के इंटीरियर में टू स्पोक वाला स्टीयरिंग मिलेगा। कार में 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। कार में हिल होल्ड असिस्ट और ऑटो एसी का फीचर मिलेगा। कार में 15 और 16 इंच के टायर साइज मिलेंगे। फिलहाल कंपनी ने इसके प्राइस के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। बाजार में यह कार citroen ec3 से मुकाबला करेगी।
5 सीटर कार
Tata Punch EV में क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह 5 सीटर कार होगी। जिसमें डिजिटल डिस्प्ले मिलेगा। फिलहाल बाजार में मौजूद Tata Punch शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में 366 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। यह कार 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसमें सीएनजी का भी ऑप्शन अवेलेबल है।