Tata: टाटा मोटर्स की मिड सेगमेंट में एक धांसू कार है punch. इस कार की कम कीमत और धाकड़ लग्जरी फीचर्स इसकी USP है। इस जबरदस्त कार में बड़ी 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, यह एक सिंगल फैमिली के सामान के लिए पर्याप्त है।
कार में 1199 cc का पेट्रोल इंजन
Tata punch की लंबाई 3827 mm की है। कार में 1199 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। कंपनी इसमें सीएनजी का भी वर्जन देती है। यह दमदार कार अलग-अलग वेरिएंट में 86.63 से लेकर 117.74 Bhp की हाई पावर देती है। यह कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये में आती है। कार का टॉप मॉडल 10.10 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
टाटा पंच में की ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm की है
कार का सीएनजी वर्जन 7.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm का है। बाजार में यह कार Hyundai Exter और Maruti Ignis को टक्कर देती है। टाटा पंच में की ग्राउंड क्लीयरेंस 187 mm की है।
दिए गए हैं अट्रैक्टिव अलॉय व्हील
Tata Punch में अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार का सीएनजी वर्जन 26.99 km/kg की माइलेज देता है। वहीं, कार का पेट्रोल वर्जन 20.09 kmpl की माइलेज देता है। इस पावरफुल कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं।
टाटा पंच में रियर पावर विंडो और सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग
कार की ऊंचाई 1615 mm की है। इसमें रेन सेंसिंग वाइपर और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। टाटा पंच में रियर पावर विंडो और सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग भी मिलते हैं। जानकारी के अनुसार अगस्त 2023 में Tata Punch की कुल 14,523 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
कार में आरामदायक सस्पेंशन के साथ ट्यूबलेस टायर
जल्द ही Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च होगा। फिलहाल इसका ट्रायल चल रहा है। इस कार में डुअल कलर ऑप्शन मिलता है। कार में आरामदायक सस्पेंशन के साथ ट्यूबलेस टायर भी ऑफर किए जाते हैं। कार में ABS और EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा और चाइल्ड सिक्योरिटी के लिए ISOFIX एंकर्स दिया गया है।