Tata Punch: Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपनी पॉपुलर माइक्रो-SUV Tata Punch का फेसलिफ्ट वर्जन आखिरकार लॉन्च कर दिया है. 2026 Tata Punch Facelift को कंपनी ने ₹5.59 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया है. नए अवतार में Punch को डिजाइन, फीचर्स और इंजन के मोर्चे पर कई अहम अपडेट मिले हैं, जिससे यह Hyundai Exter, Nissan Magnite, Renault Kiger और Mahindra XUV 3XO जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. बुकिंग आज से शुरू हो चुकी है.
छह वेरिएंट में उपलब्ध है नई Tata Punch
नई Tata Punch फेसलिफ्ट को कंपनी ने कुल छह वेरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S शामिल हैं. सभी वेरिएंट्स को अलग-अलग जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, ताकि ग्राहकों को ज्यादा विकल्प मिल सकें.

एक्सटीरियर डिजाइन में क्या बदला
नई Tata Punch फेसलिफ्ट अपने बॉक्सी और मजबूत लुक को बरकरार रखते हुए पहले से ज्यादा शार्प और मॉडर्न नजर आती है. इसका डिजाइन अब Punch.ev से काफी हद तक मेल खाता है. इसमें नए LED हेडलैंप, स्लिम DRLs और कॉर्नरिंग फंक्शन वाले LED फॉग लैंप दिए गए हैं. हालांकि इसमें फुल-विड्थ LED लाइट बार नहीं है, लेकिन नया ग्रिल, स्पोर्टी बंपर, नए अलॉय व्हील और अपडेटेड LED टेललैंप क्लस्टर इसकी भरपाई करते हैं. इसके अलावा ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर और रियर वॉशर-वाइपर जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं.
नए कलर ऑप्शन ने बढ़ाई अपील
फेसलिफ्ट अपडेट के साथ Tata Punch में कुछ नए रंग भी जोड़े गए हैं. अब यह Cyantafic, Caramel, Bengal Rouge और Coorg Clouds जैसे नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी, जो इसे पहले से ज्यादा फ्रेश और यूथफुल लुक देते हैं.
इंटीरियर और फीचर्स में बड़ा अपग्रेड
केबिन के अंदर Tata Punch फेसलिफ्ट को पूरी तरह से अपडेट किया गया है. इसमें नया और शार्प डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिडिज़ाइन कंट्रोल्स दिए गए हैं. SUV में डुअल-टोन इंटीरियर, CentraLuxe कंट्रोल के साथ आर्मरेस्ट, 26.03 सेमी का टचस्क्रीन, 17.8 सेमी का डिजिटल क्लस्टर, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स मिलते हैं.
सेफ्टी में भी नहीं किया गया कोई समझौता
सेफ्टी के मामले में Tata Punch फेसलिफ्ट पहले की तरह मजबूत बनी हुई है. इसे वयस्कों और बच्चों दोनों के लिए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इसमें स्टैंडर्ड रूप से 6 एयरबैग, ESP, हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट और कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
नया iTurbo इंजन बना सबसे बड़ा आकर्षण
नई Tata Punch फेसलिफ्ट में कंपनी ने 1.2-लीटर iTurbo पेट्रोल इंजन पेश किया है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 5500 rpm पर 120 PS की पावर और 1750 से 4000 rpm के बीच 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह अपने सेगमेंट में बेस्ट पावर-टू-वेट रेशियो देता है और 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 11.1 सेकंड में पकड़ लेता है.
पेट्रोल और CNG के अन्य विकल्प भी मौजूद
इसके अलावा Tata Punch में 1.2-लीटर Revotron पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. यह इंजन 87.8 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क देता है. वहीं, फैक्ट्री-फिटेड CNG वर्जन भी मौजूद है, जो 73.4 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
कीमत सेगमेंट में बढ़ाएगी दबाव
5.59 लाख की शुरुआती कीमत के साथ नई Tata Punch फेसलिफ्ट माइक्रो-SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आई है. नए इंजन, अपडेटेड फीचर्स और दमदार सेफ्टी के साथ यह उन ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है, जो बजट में एक सुरक्षित, स्टाइलिश और पावरफुल SUV की तलाश में हैं.
ये भी पढ़ें- Royal Enfield लवर्स के लिए खुशखबरी, नए फीचर्स और क्लासिक स्टाइल के साथ आई Goan Classic 350, इतनी है कीमत










