Tata Punch EV 2024 vs Citroen eC3: टाटा मोटर्स आज यानी 17 जनवरी को भारतीय बाजार में अपनी चौथी इलेक्ट्रिक कार टाटा पंच.ईवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी द्वारा पेश किए गए अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल में Tata Nexon.ev, Tata Tigor.ev और Tata Tiago.ev शामिल हैं। कहा जा रहा है कि पंच.ईवी टाटा के नए ईवी आर्किटेक्चर Acti.ev पर बेस्ड होगी। आसान शब्दों में कहें तो कार एडवांस्ड कनेक्टेड टेक-इंटेलीजेंट इलेक्ट्रिक व्हीकल होने वाली है। बता दें कि इस कार की बुकिंग इस महीने की शुरुआत में 21,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हुई थी।
All new Punch.ev images have been out thanks to @TeamBHPforum !!
---विज्ञापन---While details of Punch.ev will be out by 17-18th Jan !!
It will all boil down to the Ev stats -specs,Range,Dc peak charging as well !!
---विज्ञापन---Above all “Price” is key as Punch Ice has been the king of mSuv segment coz… pic.twitter.com/HkdQ3dZqrm
— Xroaders (@Xroaders_001) January 11, 2024
Tata Punch.ev Design and Features
Tatapunch.ev का डिजाइन काफी हद तक Tata Nexon.ev जैसा होने वाला है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलने वाले हैं। कार में एलईडी टेललैंप्स और 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील मिलेंगे। इलेक्ट्रिक एसयूवी में हरमन से 10.25-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल कॉकपिट, आर्केड.ईवी ऐप सूट, 360-डिग्री कैमरा सराउंड व्यू सिस्टम, हवादार फ्रंट सीटें, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, छह एयरबैग और क्रूज जैसे कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- बाइक और स्कूटी का ख्याल रखना जरूरी!
ड्राइविंग रेंज में मिलेंगे दो ऑप्शन
जानकारी के अनुसार नई पंच.ईवी में ड्राइविंग रेंज में दो ऑप्शन मिलने वाले हैं, इसमें एक रेगुलर मॉडल और दूसरा लंबी ड्राइविंग रेंज ऑफर करेगा। कार में पांच अलग अलग मोड – स्मार्ट, Smart+, एडवेंचर, Empowered and Empowered+ मिलेंगे। इसमें सनरूफ और नॉन-सनरूफ वेरिएंट भी आने की उम्मीद है। साथ ही आप 3.3kW वॉलबॉक्स चार्जर या 7.2kW फास्ट होम चार्जर का ऑप्शन भी चुन पाएंगे। इलेक्ट्रिक एसयूवी डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी।
Lights, camera, REEL 🔥#TataMotors #TataPunch #SUV @TataMotors pic.twitter.com/oD9T359WMu
— Tata Punch Club India (@TataPunchClub) September 13, 2021
लीक्स में कहा जा रहा है कि टाटा पंच.ईवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी। punch.ev टाटा का यह पहला मॉडल है जो नए Acti.ev आर्किटेक्चर पर बेस्ड है, जो जल्द ही कई इलेक्ट्रिक कारों में देखने को मिलने वाला है। इस कार का मुकाबला Citroen E-C3 से होगा। आइये दोनों का एक क्विक कंपैरिजन भी देखते हैं।
ये भी पढ़ें- Car Mileage Tips: बस फॉलो करें 4 गोल्डन टिप्स