---विज्ञापन---

Tata Punch Camo Edition: बाजार में गर्दा उड़ाने को तैयार टाटा पंच का ये शानदार एडिशन, आज होगा लॉन्च

Tata Punch Camo Edition: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी लोकप्रिय मिनी एसयूवी (Mini SUV) टाटा पंच (Tata Punch) का नया कैमो एडिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने मिनी एसयूवी (Mini SUV) का नया टीजर जारी किया था।  टीज़र में रंग का खुलासा नहीं किया, […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 22, 2022 16:06
Share :
Tata Punch Camo Edition
Tata Punch Camo Edition

Tata Punch Camo Edition: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी लोकप्रिय मिनी एसयूवी (Mini SUV) टाटा पंच (Tata Punch) का नया कैमो एडिशन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने मिनी एसयूवी (Mini SUV) का नया टीजर जारी किया था।  टीज़र में रंग का खुलासा नहीं किया, लेकिन हम सफारी कैमो एडिशन (Safari Coma Edition) जैसे अन्य कैमो संस्करणों के अनुरूप एक गहरे हरे रंग की योजना देख सकते हैं।

अभी पढ़ें Honda Activa Sale Report: फेस्टिव सीजन से पहले इस स्कूटर ने गाड़े झंडे, ग्राहकों को आ रहा है सबसे ज्यादा पसंद

---विज्ञापन---

टाटा पंच (Tata Punch) पहले से ही काजीरंगा एडिशन के साथ आता है और आज टाटा मोटर्स एक और एडिशन लांच कर रहा है । टाटा मोटर (Tata Motor) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए एक वीडियो में टाटा पंच को रात में सड़कों पर दौड़ते हुए दिखाया गया है। हालांकि अधिकांश शॉट्स देखने में बहुत धुंधले हैं, लेकिन हम कार पर कैमो बैज देख सकते है।

टाटा पंच को अक्टूबर के महीने में 2021 में लॉन्च किया गया था और इसे मिनी-एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी इग्निस और महिंद्रा केयूवी 100 के मुकाबले ज्यादा पसंद किया जा राह है। नया पंच कैमो एडिशन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक त्योहारी सीजन के लिए लांच किया जा रहा है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाटा द्वारा एक महीने के भीतर डिलीवरी शुरू कर दी जाएंगी।

---विज्ञापन---

कैमो एडिशन के अलावा, टाटा अपनी रेंज में अन्य उत्पादों के लिए डार्क एडिशन, जेट एडिशन, गोल्ड एडिशन और काजीरंगा एडिशन भी पेश करता है। स्पेशल एडिशन के लॉन्च से ब्रांड की बिक्री में तेजी आ सकती है।

टाटा पंच भारत में निर्मित सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। क्रैश टेस्टिंग एजेंसी ग्लोबल एनसीएपी ने इसे फाइव स्टार ऑफर किया। सुरक्षा के अलावा, टाटा पंच ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ एक इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी प्रदान करता है। कार में हरमन स्पीकर भी मिलेंगे।

अभी पढ़ें Honda CB Shine EMI Plan: टाइट बजट के बावजूद खरीदना चाहते हैं ये शानदार बाइक, तो इस खबर में जानें पूरा EMI प्लान

टाटा पंच मिनी एसयूवी 5.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। कार नेक्सॉन के नीचे और टाटा टियागो हैचबैक के ऊपर बैठती है। एसयूवी उपनाम को सही ठहराने के लिए, टाटा पंच में सौम्य ड्राइविंग के लिए कुछ अन्य विशेषताएं भी हैं।

(ये रिपोर्ट News24 website के साथ इंटर्नशिप कर रहे देवांश शंखधार ने तैयार की है।)

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

First published on: Sep 22, 2022 02:20 PM
संबंधित खबरें