---विज्ञापन---

Tata Punch: टाटा पंच का तूफान जारी, तोड़ दिए बिक्री के सभी रिकॉर्ड, जानें खूबियां

Tata Punch: टाटा पंच ने देश के सभी सेल्स रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले आपको ये बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के माह मे टाटा पंच को लॉन्च किया था और लॉन्च के महज 10 महीनें के भीतर ही अपनी एक लाख यनिट्स को बेचकर […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 11, 2022 14:40
Share :

Tata Punch: टाटा पंच ने देश के सभी सेल्स रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले आपको ये बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के माह मे टाटा पंच को लॉन्च किया था और लॉन्च के महज 10 महीनें के भीतर ही अपनी एक लाख यनिट्स को बेचकर यह भारत की यह सबसे तेज SUV बन गई है। आइए बताते है,आपको इसकी सभी शानदार फीचर्स को…

Tata Punch: टाटा मोटर्स ने गुरुवार को पंच पिंट के आकार की इस एसयूवी की 1,00,000वीं यूनिट को बेचकर एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। अक्टूबर 2021 में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ 10 महीनों के छोटे अंतराल में ये इस एसयूवी की रिकॉर्ड तोड़ सेल है। इस तरह इसने देश की बिक्री के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। टाटा मोटर्स ने एसयूवी की इस बिक्री को ‘phenomenal response’ बताया है, यानीकि भारतीय बाजार में ग्राहकों से ‘अभूतपूर्व प्रतिक्रिया’ का मिलना बताया है। इसकी सफलता का टॉप श्रेय इसकी 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग को बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

Tata Punch Features

टाटा पंच की फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज़ कंट्रोल सहित कई सेफ्टी फीचर्स को भी पेश किया गया है। आपको ये भी बता दें कि लॉन्च होने के बाद से, पंच लगातार देश में टॉप 10 कारों के रूप में हमेशा लिस्टेड रहा है। और इसकी बिक्री सबसे ज्यादा जुलाई 22 में 11,007 युनिट की रही है।

---विज्ञापन---

टाटा पंच 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसमें एमटी और एएमटी दो ट्रांसमिशन विकल्पों दिए गए है। पंच को मैनुअल में 18.82 किमी/लीटर और एएमटी वाले वर्जन में 18.97 किमी/लीटर की माइलेज देती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार के अलावा कई फीचर्स शामिल है। इसमें 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए है

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 11, 2022 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें