---विज्ञापन---

Tata Motors और Uber की बीच हुआ बड़ा सौदा, 25 हजार XPRES-T इलेक्ट्रिक कारें होंगी शामिल

Tata Motors and Uber sign MOU: ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 20 फरवरी, सोमवार को राइड-शेयरिंग ऐप Uber के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) पर साइन किए, जिसमें बाद में लगभग 25,000 XPRES-T टाटा मोटर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को अपनी प्रीमियम कैटेगरी की सर्विस में पेश किया जाएगा। उबर ने एक […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 21, 2023 12:13
Share :
Tata Motors and Uber sign MOU, Tata Motors, Uber, Tata Motors and Uber

Tata Motors and Uber sign MOU: ऑटोमोबाइल निर्माता टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 20 फरवरी, सोमवार को राइड-शेयरिंग ऐप Uber के साथ एक समझौता ज्ञापन (Memorandum of Understanding) पर साइन किए, जिसमें बाद में लगभग 25,000 XPRES-T टाटा मोटर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को अपनी प्रीमियम कैटेगरी की सर्विस में पेश किया जाएगा।

उबर ने एक मीडिया बयान में कहा, टाटा मोटर्स उबर को दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में अपनी सेवाओं का इलेक्ट्रिफिकेशन करने में मदद करेगी।

---विज्ञापन---

उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह ने कहा कि “ये भारत में एक वाहन निर्माता और एक राइडशेयरिंग प्लेटफॉर्म के बीच अब तक की सबसे बड़ी ईवी साझेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। जब हम एक स्थायी भविष्य के निर्माण की दिशा में काम कर रहे हैं, तो ये Uber प्लेटफॉर्म पर शून्य उत्सर्जन के लिए ट्रांज़िशन को सुपरचार्ज कर देगा।”

और पढ़िए – मात्र 2,499 रुपये में घर ले जाएं यह पावरफुल EV बाइक, सिंगल चार्ज में देती है 150 Km की रेंज

---विज्ञापन---

टाटा मोटर्स फरवरी से अलग-अलग फेज के साथ उबर फ्लीट पार्टनर्स को कारों की डिलीवरी शुरू करेगी। जुलाई 2021 में, Tata Motors ने विशेष रूप से फ्लीट ग्राहकों के लिए ‘XPRES’ ब्रांड लॉन्च किया और XPRES-T EV इस ब्रांड के तहत पहला वाहन है। नई XPRES-T इलेक्ट्रिक सेडान 2 रेंज ऑप्शन्स- 315 किमी और 277 किमी के साथ आती है।

ये 26 kWh और 25.5 kWh की उच्च ऊर्जा घनत्व वाली बैटरी पैक करता है और 59 मिनट और 110 मिनट में 0- 80% से चार्ज किया जा सकता है, फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके या सामान्य रूप से किसी भी 15 A प्लग पॉइंट से चार्ज किया जा सकता है, जो आसानी से उपलब्ध और सुविधाजनक है।

ये जीरो टेल-पाइप एमिशन, सिंगल स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, डुअल एयरबैग्स और ABS के साथ EBD के सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड के साथ आता है। स्टैंडर्ड ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ प्रीमियम इंटीरियर और इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट इसे अन्य टाटा कारों से अलग उपस्थिति देंगे।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 20, 2023 05:13 PM
संबंधित खबरें