Tata Harrier: बिग साइज एसयूवी के सब दीवाने हैं, यही वजह है कि सभी कार कंपनियां इस सेगमेंट में अपने पैर-पसारना चाहती हैं। इसी कड़ी में हाल ही में टाटा ने अपनी धाकड़ कार Harrier का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। इस 5-सीटर नई कार में में पहले से अधिक मस्कुलर लुक मिलेगा। इसमें 12.3- इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन दोनों एसयूवी को NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टोर रेटिंग मिली है।
कार में छह कलर ऑप्शन
कार की महज 25000 रुपये देकर कंपनी की डीलरशिप या ऑन लाइन बुकिंग कर सकते हैं। कार में छह वेरिएंट आते हैं। इसका टॉप मॉडल 24.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में छह कलर ऑप्शन Oberon Black, Royale Blue, Tropical Mist, Calypso Red, Orcus White और Daytona Grey मिलते हैं। कार में 425 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
मिलता है 6-स्पीड ट्रांसमिशन
इस धांसू कार में 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है। यह कार सड़क पर 170 PS की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क देती है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन में आती है। यह सड़क पर मैनुअल में 16.35 kmpl और ऑटोमैटिक में 14.6 kmpl की माइलेज देती है।
कार में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम
Tata Harrier में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी सिस्टम मिलता है। इस कार में 360-डिग्री कैमरा और हिल-होल्ड ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। कार में ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और और हिल-डिसेंट कंट्रोल मिलता है।
छह एयरबैग और सनरूफ
MG Hector की बात करें तो यह शुरुआती कीमत 14.73 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें पांच वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 5, 6 और 7 तीनों सीट ऑप्शन मिलता है। कार में कंपनी 1.5-लीटर टर्बो और 2 लीटर डीजल इंजन ऑफर करती है। इसमें 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसमें सनरूफ के साथ छह एयरबैग दिए गए हैं।
2.2-लीटर डीजल इंजन
Mahindra XUV700 शुरुआती कीमत 14.03 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह कार दो वेरिएंट MX और AX में मिलती है। कार में पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में 5 और 7 दोनों सीट ऑप्शन मिलते हैं। XUV700 में 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क देता है। कंपनी कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन देती है।