---विज्ञापन---

ऑटो

IPL 2025 की ऑफिशियल कार बनेगी Tata की ये गाड़ी, जल्द होगी लॉन्च

Tata Curvv Dark Edition Launch: टाटा जल्द ही नई Curvv SUV पेश करने जा रहा है जो IPL 2025 की ऑफिशियल कार बनेगी। कार के फीचर्स, इंटीरियर से लेकर काफी डिटेल्स सामने आ गई हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 5, 2025 18:45
Tata Curvv Dark Edition SUV

Tata Curvv Dark Edition Launch: टाटा मोटर्स अपनी नई Curvv SUV को मार्केट में पूरी पावर के साथ उतारने की तैयारी कर रहा है। हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी जल्द ही Tata Curvv का Dark Edition पेश कर सकती है, जो इस बार IPL 2025 की ऑफिशियल कार भी हो सकती है। इसके साथ ही टाटा मोटर्स ने Curvv का ब्रांड एंबेसडर बनाने के लिए एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी चुना है। चलिए पहले Tata Curvv Dark Edition SUV की खासियतें जानते हैं…

Tata Curvv Dark Edition SUV की खासियतें

IPL 2025 जल्द ही शुरू होने जा रहा है और इस साल की ऑफिशियल कार Tata Curvv Dark Edition हो सकती है। इससे पहले IPL 2024 में Tata Punch EV को ऑफिशियल कार बनाया गया था। ऐसा कहा जा रहा है कि Dark Edition के साथ Curvv को ज्यादा बोल्ड और अट्रैक्टिव लुक दिया जाएगा, जैसा कि टाटा की अन्य डार्क एडिशन कारों में देखने को मिलता है। यह कार Hyperion 1.2L Turbo पेट्रोल GDI इंजन और Kryotec 1.5L Turbo डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी।

---विज्ञापन---

Tata Curvv Dark Edition का लुक और डिजाइन

कार को Atlas Black शेड में पेश किया जाएगा, जिसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश देखने को मिलेगी। कार में 18-इंच डुअल-टोन ब्लैक और मेटैलिक अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। साथ ही कार में फ्लश डोर हैंडल्स, स्लोपिंग कूप Roofline, LED लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग जैसे शानदार फीचर्स होंगे।

कैसा होगा कार का इंटीरियर?

इंटीरियर की बात करें तो अंदर से भी कार को ब्लैक थीम और डी-क्रोम्ड लुक में पेश किया जाएगा। डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री को डार्क शेड में फिनिश किया जाएगा, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देगी। यही नहीं आपको इस गाड़ी में 12.3-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो फुल-स्क्रीन नेविगेशन को सपोर्ट करेगा।

मिलेंगे ADAS Level-2 सेफ्टी फीचर्स

स्टीयरिंग व्हील पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो देखने को मिलेगा। वेंटिलेटेड सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट इसे और भी खास बनाएगी। साथ ही कार में 360-डिग्री कैमरा और ADAS Level-2 सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा कार में पैनोरमिक सनरूफ और एंबिएंट लाइटिंग और प्रीमियम ऑडियो सिस्टम देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Volvo XC90: दुनिया की सबसे सुरक्षित कार की भारत में एंट्री, कीमत 1.02 करोड़

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 05, 2025 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें