---विज्ञापन---

लॉन्च से पहले जानें टाटा की नई Altroz Racer के सभी फीचर्स, 7 जून को होगा कीमत का खुलासा

टाटा की नई Altroz Racer भारत में 7 जून को लॉन्कोच होगी। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसका ब्रोशर लीक हो गया है और इसके सभी फीचर्स का खुलासा हो गया है। भारत में इसका सीधा मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 3, 2024 11:50
Share :

Tata Altroz Racer: भारत में 7 जून को टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz का नया Racer एडिशन लॉन्च करेगी। इसे 3 वेरिएंट लाया जाएगा जिसमें R1, R2 और R3 शामिल होंगे। इसके अलावा इसे 3 कलर ऑप्शन में भी पेश किया जाएगा जिसमें Atomic orange, Avenue White और Pure Grey कलर शामिल होंगे। टाटा अल्ट्रोज़ रेसर सीधे तौर पर हुंडई आई20 एन लाइन को टक्कर देगी। इतना ही नहीं यह मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा को भी कड़ी टक्कर देगी। लॉन्च से पहले ही अल्ट्रोज़ रेसर एडिशन ब्रोशर लीक हो गया है। यहां हम इसके कुछ खास फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं।

Tata Altroz Racer के टॉप फीचर्स

  • 16 इंच के Alloy Wheels
  • 6 एयरबैग्स लेदर सीट्स
  • 10.3cm का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले
  • स्पोर्टी एग्जॉस्ट
  • 16cm डिजिटल मीटर कंसोल
  • एम्बिएंट लाइट्स
  • स्मार्ट key और पुश बटन स्टार्ट
  • 8 स्पीकर्स के साथ हरमन ऑडियो सिस्टम
  • सभी डोर्स में पावरविंडो
  • क्रूज कंट्रोल
  • एयर प्यूरीफायर
  • ब्लाइंड व्यू मॉनिटर
  • 360 डिग्री कैमरा
  • रियर AC वेंट
  • वेंटिलेटेड सीटें

Tata Altroz Racer इंजन डिटेल्स

नई टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही पेश किया जाएगा। इसमें 1199cc का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 120 PS की पावर और 170Nm का टॉर्क देगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी। यह एडिशन सिर्फ ऐसे यूजर्स के लिए उतारा जा रहा है जो हाई परफॉरमेंस ड्राइविंग पसंद करते हैं।

Tata Altroz Racer

Tata Altroz Racer

डायमेंशन और बूट स्पेस

  • लम्बाई: 3999mm
  • चौड़ाई: 1755mm
  • ऊंचाई: 1523mm
  • ग्राउंड क्लेरेंस:165mm
  • बूट स्पेस: 345 लीटर
  • टायर साइज़: 14 और 16 इंच
  • फ्यूल टैंक: 37 लीटर

संभावित कीमत

Tata Altroz Racer की कीमत 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। Hyundai i20 N Line की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है। देखना होगा टाटा अल्ट्रोज बहुत कामयाब कार नहीं है जबकि आई 20 अपनी जगह बाजार में बना चुकी है। खैर 7 जून को पता चल जाएगा कि इस नए मॉडल में कितना दम है।

यह भी पढ़ें: 315km की रेंज, 7.99 लाख रुपये कीमत, बदल जायेगी टाटा की ये इलेक्ट्रिक कार

First published on: Jun 03, 2024 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें