---विज्ञापन---

Tata Altroz ​​DCA: 8 स्पीकर साउंड सिस्टम और डबल क्लच गियरबॉक्स वाली धाकड़ कार, जानें कीमत

Tata Altroz ​​DCA: टाटा मोटर्स अकसर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी पैसेंजर कारों में बदलाव करता रहता है। इसी को ध्यान में रखकर हाल ही में कंपनी ने डबल क्लच गियरबाक्स के साथ अपनी दमदार हैचबैक कार Altroz ​​DCA पेश की थी। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 1, 2023 20:07
Share :
Tata Altroz cng price, Tata Altroz mileage, cars under 10 lakhs, auto news, cng cars
फाइल फोटो

Tata Altroz ​​DCA: टाटा मोटर्स अकसर अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी पैसेंजर कारों में बदलाव करता रहता है। इसी को ध्यान में रखकर हाल ही में कंपनी ने डबल क्लच गियरबाक्स के साथ अपनी दमदार हैचबैक कार Altroz ​​DCA पेश की थी। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Tata Altroz ​​DCA में कुल सात वेरिएंट

Tata Altroz ​​DCA में XM+, XT, XZ, XZ(O), और XZ+ के साथ दो डार्क एडिशन मॉडल कुल सात वेरिएंट मिलते हैं। कार में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल 110 PS की पावर और 140 Nm का पीक टॉर्क देता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल इंजन 90 PS की पावर और 200 Nm का पीक टॉर्क देता है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

DCA में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है

DCA में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। जिससे गियरशिफ्ट करना काफी स्मूथ होता है। ऑटोमैटिक मोड में आपको स्क्रीन पर यह नहीं दिखता कि गाड़ी कौन से गियर में चल रही है। वहां सिर्फ D लिखा दिखता है। इस गियरबॉक्स को DCT के नाम से भी जाना जाता है। कार शुरूआती कीमत 8.1 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है।

डुअल क्लच ट्रांसमिशन एक 6-स्पीड यूनिट

डुअल क्लच ट्रांसमिशन एक 6-स्पीड यूनिट होता है। मैनुअल ट्रांसमिशन के मुकाबले इसे चलाना ज्यादा आरामदायक होता है। इसमें एक्टिव कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, शिफ्ट बाय वायर टेक्नोलॉजी, सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। दरअसल, इसका सेल्फ सेल्फ-हीलिंग मैकेनिज्म ऑटोमैटिक वाइब्रेशन सिस्टम के जरिए धूल के कणों से होने वाले नुकसान से ट्रांसमिशन को बचाता है।

प्रति सेकंड 100 बार मॉनिटरिंग

कार का ऑटो पार्क लॉक फीचर गाड़ी से बाहर निकलने पर ड्राइवर के भूलने की स्थिति में ऑटोमैटिकली पार्किंग ब्रेक लगा लेता है। यह मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर से लैस है, जो इसके डायग्नोस्टिक्स और दूसरे पैरामीटर्स के आधार पर ट्रांसमिशन व्यवहार को ऑप्टिमाइज करता है। वहीं, वेट क्लच सिस्टम में प्रति सेकंड 100 बार ऑइल टेंपरेचर को मॉनिटर करता है।

16 इंच के के बड़े अलॉय व्हील

इसमें 16 इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील और सी-पिलर पर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स मिलते हैं। इसके चारों दरवाजे 90 डिग्री खुलते हैं, जिससे आपको गाड़ी में बैठने और उतरने में आसानी रहती है। पीछे की तरफ रैपअराउंड LED टेल लाइट, टेल गेट के लिए एक बड़ा ब्लैक इंसर्ट, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, रियर वाइपर और वॉशर दिए ग

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 01, 2023 08:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें