---विज्ञापन---

लोगों की हो गई चांदी, सिर्फ 12000 रुपये में मिल रही Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी कारों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसी सेगमेंट की एक धाकड़ कार है Tata Altroz CNG. आइए आपको इस धांसू कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं। Tata Altroz CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील यह 5 सीटर CNG […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 23, 2024 17:14
Share :
Tata Altroz cng price, Tata Altroz mileage, cars under 10 lakhs, auto news, cng cars
फाइल फोटो

Tata Altroz CNG: बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी कारों की तरफ रूख कर रहे हैं। इसी सेगमेंट की एक धाकड़ कार है Tata Altroz CNG. आइए आपको इस धांसू कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Tata Altroz CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील

यह 5 सीटर CNG कार है। Tata Altroz CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स के ऑप्शन मिलते हैं। कार में 16 इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं।

altroz cng dual cylinder,cng cars, tata cars, cars under 10 lakhs

फाइल फोटो

कार में 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन

Tata Altroz CNG कार 26km/kg की माइलेज देती है। इस कार में 1.2 लीटर का बाई-फ्यूल इंजन है। यह इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट जैसे फीचर्स हैं।

7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम

इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है। Tata Altroz CNG में 30-30 लीटर के दो सिलेंडर मिलते हैं। यह पहली बार है जब किसी कार में दो सिलेंडर दिए जा रहे हैं। दो सिलेंडर देने से कार में लोगों को 210 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है।

कार में 210 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

बाजार में Tata Altroz XE CNG की कीमत 7.55 लाख रुपये एक्स शोरूम है। कार में इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स, पावर विंडोज़ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 210 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार में मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

महज 85,000 रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं

महज 85,000 रुपये देकर आप इस कार को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको सात साल के लिए सिर्फ 9.8 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 12,602 रुपये देने होंगे। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाना होगा।

(https://lsu79.org/)

First published on: Jul 14, 2023 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें